Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जिले में रहेगी समरसता यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता यात्रा 25 जुलाई 2023 से प्रारंभ होकर प्रदेश के विभिन्न 5 मार्गों से चलते हुए 12 अगस्त 2023 को बड़तुमा, सागर में यात्रा का समापन होगा। सतना जिले में 31 जुलाई को समरसता यात्रा का आगमन बेला से प्रातः 8 बजे होगा। यह यात्रा 2 अगस्त तक पूरे जिले में भ्रमण करेगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रामपुर बघेलान, अमरपाटन, उचेहरा, मैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं विभागीय नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा यात्रा में सम्मिलित संत/व्यक्तियों की आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं की समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करावें।
मध्यप्रदेश में संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक निर्माण समरसता यात्रा 25 जुलाई से पॉंच स्थानों सिंगरौली, बालाघाट, श्योपुर, धार एवं नीमच जिले से एक साथ प्रारंभ की गई है। सभी पांचों समरसता यात्रा अपने-अपने निर्धारित रूट के मुताबिक चलकर 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा में पहुंचकर समागम होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैढ़न जिला सिंगरौली से 26 जुलाई को प्रारंभ की गई  समरसता यात्रा 31 जुलाई को सतना जिले में बेला से प्रवेश करेगी और प्रातः 8 बजे से खुटहा, महुडर, मौहारी, कटरा, अहिरगांव, पाल, हरदी, सरबका, ककरा, रैकवार, परसवाही एवं लालपुर होते हुए अमरपाटन नगर परिषद पहुंचेगी। स्वागत एवं लघु संवाद के बाद यह यात्रा दोपहर 1 बजे से जमताल, सेमरा, असरार, शिवपुरवा, कोनिया, कोठार, कृष्णगढ़, बॉधा, कुरमिहा टोला होते हुए शाम 4 बजे रामपुर बघेलान पहुंचेगी। जन संवाद के बाद यह यात्रा 5 बजे महुरछ कला, बढ़ौरा, नरसिंहपुर, मनकहरी, बठिया, सज्जनपुर, मतहा, गाढ़ा, सिंधौली, माधवगढ़ होकर 7 बजे हनुमान नगर नईबस्ती पहुंचकर सतना में रात्रि विश्राम करेगी। समरसता यात्रा 1 अगस्त को सतना से जिगनहट, पतौड़ा, पोड़ी, पिथौराबाद, धनेह, गोबराव कला, बिहटा, होकर उचेहरा पहुंचेगी। जन संवाद के बाद यह यात्रा दोपहर 1 बजे रगला, इचौल, कोरवारा, जीतनगर, उमरी पैला होकर 4 बजे मैहर पहुंचेगी। मैहर में जन संवाद और रात्रि विश्राम के बाद 2 अगस्त को प्रातः 8 बजे रवाना होकर समरसता यात्रा रामपुर पाठा, गढ़ौत, पटीहट, तुसगवां, पिपरिया, परम समनिया, पहाड़ी, पुरैना, दुरेहा, सेल्हा की सीमा से पन्ना जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।

जिले में अब तक 224.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 30 जुलाई 2023 तक 224.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 2.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 247.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 155.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 182.2 मि.मी., बिरसिंहपुर में 201.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 267.8 मि.मी., नागौद में 498.7 मि.मी., जसो (नागौद) में 153 मि.मी., उचेहरा में 240 मि.मी., मैहर में 78.4 मि.मी., अमरपाटन में 273 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 170.1 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 386.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

मपीटॉस पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि आज

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 एमपी टॉस पोर्टल पर छात्रवृत्ति (नवीन/नवीनीकरण) के लिए आनलाईन आवेदन पर पोर्टल प्रारंभ है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। नवीनीकरण विद्यार्थियों का आनलाईन आवेदन संस्था द्वारा पूर्व वर्ष का परीक्षा परिणाम संस्था लॉगिन से पोर्टल पर अपडेट किये जाने के उपरान्त ही भरा जा सकेगा। सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य संस्था में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को आवेदन भरने हेतु सूचित करे।  

पात्र निविदाकारों की वित्तीय निविदा आज खुलेगी

कलेक्टर एवं सचिव जिला ई गर्वनेस सोसायटी सतना अनुराग वर्मा ने निविदा समिति टीम से लोक सेवा केन्द्र संचालन के लिए प्राप्त निविदाओं का पुनः सूक्ष्म परीक्षण कराया गया है। संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों एवं निविदा समिति सदस्यों द्वारा आनलाईन तकनीकी निविदा दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया कर ली गई है। पुनः सूक्ष्म परीक्षण के बाद कुल प्रस्तुत आनलाईन 954 निविदाओं में से 503 निविदायें पात्र पाई गई हैं जबकि 451 अपात्र पाई गई हैं। कुल 12 लोक सेवा केन्द्रों के लिए पात्र 503 निविदाकारों के फाइनेन्सियल बिड (वित्तीय निविदा) 31 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खोली जायेंगी। तकनीकी एवं वित्तीय निविदा के पात्र पाये गये निविदाकारों में से लोक सेवा केन्द्र के नवीन संचालकों का चयन लाटरी प्रक्रिया से 1 अगस्त 2023 को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जायेगा। इसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। समस्त निविदाकार बेव साइट का अवलोकन कर सूचित होंगे। पृथक से सूचना तामील नहीं कराई जायेगी। सतना जिला अन्तर्गत वर्तमान लोक सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा मान. उच्च न्यायालय ने दायर याचिका के निर्णय के अध्यधीन नवीन चयन लोक सेवा संचालकों के लिए बंधनकारी एवं सर्व मान्य होगा।

सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवॉर्ड 2023 के लिए आवेदन की अंतिम आज

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवॉर्ड 2023 के लिए प्रस्ताव 31 जुलाई 2023 तक मांगे गए हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शासन के निर्देशों के पालन में सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर पात्र व्यक्तियों के सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवॉर्ड 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भारत सरकार की वेबसाइट पर भेजने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *