Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री ने किया 5 करोड़ से अधिक लागत के शेष नहर निर्माण का भूमिपूजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रविावार ग्राम पंचायत खारा में जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत 5 करोड़ 1 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अंधियारी सागर बांध की नहर के शेष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह एवं अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस बांध के शेष निर्माण कार्य के हो जाने से आस-पास के ग्रामों के किसानों को बेहतर सिंचाई का सीधा लाभ प्राप्त होगा। पूर्व में भी बाणसागर से लगे दूरस्थ ग्रामों सरियांचल के पांच पंचायतों के 13 से अधिक ग्रामों के लिए नहरों के मरम्मतीकरण एवं रखरखाव हेतु 7 करोड़ 42 लाख 58 हजार रूपये की जल संसाधन विभाग से भीतरी नहर प्रणाली के अंतर्गत आने वाली इन पांच ग्रामों के नहरों के मरम्मत कार्य एवं उनके एक्टेंशन तथा पक्के कार्यों सहित विशेष मरम्मत कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है।

राज्यमंत्री ने किया 37 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

पूरे प्रदेश भर में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को ग्राम पंचायत खोडरी, जुड़मानी, हिनौती में आयोजित विकास पर्व के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लगभग 37 लाख से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
       राज्यमंत्री श्री पटेल ने विकास पर्व कार्यक्रम के क्रम में ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों तथा लाडली बहना योजना की बहनों से संवाद कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम खोडरी में 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम पंचायत हिनौती में गांव के अंदर की दो पीसीसी सड़क निर्माण राशि 6 लाख 98 हजार रुपए का लोकार्पण एवं 17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन सहित दो पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब नगर के साथ-साथ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में भी तीव्र गति से विकास कार्य किया जा रहा है। गांव-गांव में सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन, पीसीसी सड़क तथा अन्य कार्यों के माध्यम से हमारे गांव में भी धीरे-धीरे शहर जैसी सुविधायें विकसित हो रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, कालिका पटेल, रामसुशील पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज सतना में

केन्द्रीय मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 31 जुलाई को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आएंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर प्रातः 11 बजे सतना सांसद श्री गणेश सिंह के गृह ग्राम खम्हरिया पहुंचेंगे। जहां उनके पिता स्व. कमलभान सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रातः 11ः30 बजे रीवा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय सड़क निधि से सतना-मैहर को मिली बड़ी सौगात

केंद्रीय सड़क निधि से सतना जिले को महत्वपूर्ण सड़कों के लिए बड़ी सौगात मिली है। सांसद गणेश सिंह ने बताया कि मैहर से परस्मानिया होते हुए नागौद तक 178 करोड़ 22 लाख रुपए की सड़क केंद्रीय निधि से स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सतना शहर के मैहर बायपास से मैहर-नागौद 8.5 किलोमीटर की फोरलेन सड़क के लिए राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग ने 59 करोड़ 47 लाख रूपये स्वीकृत किए हैं। मैहर में मां शारदा देवी रोपवे से लेकर घंटा घर तक शारदा देवी मंदिर मार्ग के लिए 25 करोड़ 16 लाख 41 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है।
      सांसद श्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय सड़क निधि से सतना मुख्त्यारगंज फाटक पर आरओबी, सतना सेमरिया मार्ग के बिरहुली फाटक पर आरओबी, सज्जनपुर-छिबौरा मार्ग में बम्होरी रेलवे फाटक में आरओबी  तथा मैहर में बिरला परफेक्ट सीमेंट भरौली रेलवे फाटक में आरओबी स्वीकृत किए गए हैं। जिनका शिलान्यास शीघ्र किया जाएगा। उचेहरा रेलवे फाटक में बन रहे आरओबी का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। इसके बन जाने से सतना मैहर मार्ग यातायात के लिए सुगम होगा।

रामपुर बघेलान में लगभग 1 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान के विधायक विक्रम सिंह रविवार को विकास पर्व अन्तर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में उप स्वास्थ्य केंद्र, हायर सेकेंडरी स्कूल में पेबर ब्लॉक, अमृत सरोवर, पीसीसी सड़क सहित लगभग 1 करोड़ के कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, जनपद अध्यक्ष इंदु सिंह, जनपद सदस्य, सीईओ अशोक तिवारी, एई राजेश पाण्डेय, बीपीओ महेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *