Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया 2 करोड़ 61 लाख रूपये के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण


      सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पूरे प्रदेश भर में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को रामनगर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कर्रा, गोविन्दपुर, नारायणपुर, जोबा एवं सगौनी में आयोजित विकास पर्व के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लगभग 2 करोड़ 61 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें गोविंदपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाली मझगवां से गुलबार कोठार पहुँच मार्ग लंबाई 0.90 किलोमीटर लागत लगभग 2 करोड़ 23 लाख रुपये, ग्राम कर्रा में लगभग 36 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली दो सुदूर सड़कों का भूमिपूजन के साथ ही ग्राम जोबा में विधायक मद से 2 लाख की लागत से बनी ग्रेवल सड़क का लोकार्पण कार्य शामिल है।
       राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा नीतियों की बदौलत आज बेटियां पढ़कर-लिखकर बड़े-बड़े पदों पर पहुंचकर प्रदेश और देश के साथ घर परिवार का नाम रोशन कर रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति महीने उनके खाते में दिये जा रहे हैं। इससे महिलायें आर्थिक रूप से समृद्ध होने के साथ समाज में सम्मानित जीवन जी रही है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने जननी एक्सप्रेस योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना, गेहूं और धान में किसानों को बोनस, कोरोना काल में हुए मुफ्त वैक्सीनेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, छात्र-छात्राओं के लिए गणवेश वितरण, पाठ्य-पुस्तक, साइकिल, लेपटॉप वितरण, युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना सहित केन्द्र तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण को विस्तार से दी।  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, कलिका पटेल, रामसुशील पटेल, महेश द्विवेदी, नरेंद्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ज विभिन्न ग्रामों में विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे


 पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को विधानसभा अमरपाटन के विभिन्न विकास पर्व के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 10 बजे रामनगर विकासखण्ड के ग्राम सुआं सगरा टोला पहुंचकर लागत 2 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से 2.10 किमी लम्बाई की अमरपाटन-भीषमपुर मार्ग से सगरा टोला पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 11 बजे ग्राम गुलवार गुजारा, दोपहर 1.30 बजे ग्राम खोमरहा, अपरान्ह 3.30 बजे ग्राम छिरहाई तथा सायं 5 बजे ग्राम अरगट तत्पश्चात ग्राम जिगना पहुंचकर विकास पर्व के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम उपरान्त राज्यमंत्री श्री पटेल सायं 6.30 बजे अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे।

व्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 366 लोगों ने किया माकपोल

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 366 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 37, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 110, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 31, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 57, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 63 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 43 सहित कुल 366 लोगों ने माकपोल किया।

वीसी के माध्यम से केन्द्रीय गृह सचिव ने ली ’’मेरी माटी-मेरा देश अभियान’’ की बैठक

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान का संचालन किया जायेगा। केन्द्रीय गृह सचिव भारत सरकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये बैठक लेकर अभियान के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। कलेक्ट्रेट भवन स्थित एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, शहरी स्थानीय निकाय के प्रभारी, नगर पालिका, नगर परिषद के सीएमओ आनलाईन बैठक में शामिल हुए।

मोहर्रम पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी

अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह ने शनिवार 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है। नियुक्त उपखंड मजिस्ट्रेट अपने-अपने  अनुभाग अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मुख्य नगर पालिका/परिषद अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से चर्चा कर प्रतिवर्ष की भांति मोहर्रम आयोजन की समुचित व्यवस्था एवं सम्पूर्ण कानून व्यवस्था सुचारु रुप से संपादित करेंगे। साथ ही सभी उप खण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
    अपर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी रघुराजनगर शहरी नीरज खरे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी ग्रामीण सुरेश कुमार गुप्ता, अनुविभागीय दण्डाधिकारी नागौद धीरेन्द्र सिंह, मझगवां जितेन्द्र कुमार वर्मा, रामनगर राजेश कुमार मेहता, अमरपाटन सुश्री आरती यादव, मैहर सुरेश जादव, रामपुर बघेलान आरएन खरे एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उचेहरा सुधीर कुमार बेक को सम्पूर्ण अनुविभाग हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से डयूटी लगाई गई है।

तीन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह ने शनिवार 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। जिनमें तहसीलदार बीके मिश्रा को खूंथी बसीरन मोहल्ला, नायब तहसीलदार सुश्री अनुराधा सिंह को पन्नी लाल चौक एव नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 29 जुलाई को अपरान्ह 5 बजे से कार्यक्रम समापन तक अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी रघुराजनगर सुरेश गुप्ता होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *