Monday , April 29 2024
Breaking News

Rewa: थाना प्रभारी खतरे से बाहर, उन पर फायरिंग करने वाले SI को भेजा जेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना प्रभारी के चेंबर में घुसकर गोली मारने वाले एसआइ बीआर सिंह को शुक्रवार की दोपहर को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ घायल थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा की हालत अब खतरे से बाहर है।

बर्खास्‍तगी हो गई

मामले में जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद डीआइजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बीआर एसआइ सिंह को बर्खास्त कर दिया है। 24 वर्ष के कार्यकाल में आरोपित एसआइ बीआर सिंह पर कुल 69 विभागीय जांचें की जा चुकी हैं, जिसमें उन्हें पांच बार दंडित भी किया जा चुका है।

चेहरे पर नहीं था कोई मलाल

कोर्ट ले जाते समय जिस तरीके से एसआइ लोगों से हंसकर बात कर रहा था उसे यह प्रतीत हो रहा था कि उसे इस पूरे घटनाक्रम का कोई मलाल नहीं है।

दो सरकारी पिस्टल 17 जिंदा कारतूस

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपित एसआइ से दो पिस्टल बरामद की गई हैं दोनों ही सिविल लाइन थाने की सरकारी पिस्टल हैं। उसके साथ 17 राउंड कारतूस व व मोबाइल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित का मेडिकल कराने में थोड़ा विलंब हुआ जिसके कारण न्यायालय में पेश करने में थोड़ा वक्त लग गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह है मामला

गुरुवार की देर दोपहर तकरीबन 2:30 पर एसआइ बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा के कक्ष में तबादला के लेकर बहस हो गई, जिससे नाराज एसआइ कमर में खुशी हुई पिस्टल निकालकर थाना प्रभारी के ऊपर दाग दी। जिसके थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे अब उनकी हालत सामान्य है।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *