Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल ने सुनी जन समस्यायें


     सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने सोमवार को अमरपाटन स्थित अपने निवास पर होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना में सेक्टर 15 के लिए हितग्राही चयनित

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े की उपस्थिति में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में जिले के शेष एक सेक्टर 15 नागौद के लिए लाटरी प्रक्रिया से हितग्राही दिनेश साहू का चयन किया गया है। सेक्टर 15 नागौद के लिए कुल चार आवेदन आनलाइन प्राप्त हुये थे। जिनमें एक आवेदक सहकारी समिति की राशन दुकान में नियोजित होने से अपात्र पाए गए। शेष तीन आवेदकों के बीच लाटरी में दिनेश साहू का चयन मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के लिए किया गया है।

लघु उद्यमी, सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को जोड़ें-मुख्यमंत्री श्री चौहान
लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार के पर्याप्त अवसर विद्यमान
मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधि-मंडल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, युवाओं के कौशल उन्नयन और उन्हें आत्म-निर्भर बनाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर विद्यमान हैं। योजना के अंतर्गत व्यवसायी अपनी इकाइयों में युवाओं को जोड़कर काम सिखाने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
      मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्र में 5 हजार वर्ग फुट या उससे कम के छोटे प्लाटों के लिए भूमि आरक्षित करने, जिलों में ग्रामीण स्तर पर स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ष्प्लग एण्ड प्लेष् की सुविधा से युक्त मल्टीस्टोरी क्लस्टर का निर्माण, अनुदान राशि की डीबीटी के माध्यम से उपलब्धता तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास में आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान आदि पर चर्चा की।
     प्रतिनिधि-मंडल में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, महामंत्री श्री अरूण सोनी, अखिल भारतीय सचिव श्री समीर मूंदणा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा और कोषाध्यक्ष श्री अरविंद काले शामिल थे।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *