Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: सांसद गणेश सिंह के पिता का हुआ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

गृहग्राम खम्हरिया में हुआ अंतिम संस्कार


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिह के पिताश्री कमलभान सिह का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। जिनका अंतिम संस्कार गृहग्राम खम्हरिया में हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया। इसके पूर्व गृहग्राम के आवास पर पिताजी का पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां पर सुबह से ही परिचितों, रिश्तेदारों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। स्व. कमलभान सिह के चार पुत्र सांसद गणेश सिह, गुलाब सिह, स्व. दिनेश प्रताप सिह एवं उमेश प्रताप सिह लाला, तीन बेटियां इन्द्रवती सिह, विमला सिह व रेखा सिह हैं। वहीं नाती संकल्प सिह, विक्रम सिह, विकल्प सिह सहित वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये।

दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

सांसद श्री सिह के पिताजी कुछ समय से बीमार थेे। अचानक तबीयत बिगडऩे और ब्रेन में क्लॉटिंग होने के कारण उन्हें 8 जुलाई को एयर लिफ्ट कर सतना से दिल्ली ले जाया गया था। उन्होंने दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे अंतिम सांस ली। सांसद श्री सिह के पिताश्री का पार्थिव देह सडक़ मार्ग से बुधवार की सुबह 7 बजे गृहग्राम खम्हरिया पहुंचा, निवास में पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

अंतिम यात्रा के दौरान गमगीन रहा माहौल

पिताजी की अंतिम यात्रा सांसद श्री सिंह के खम्हरिया स्थित निवास से निकली जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल रहे। पैतृक बगीचे में स्व. कमलभान सिह की अंत्येष्टि की गई। पिताजी को उनके छोटे पुत्र उमेश प्रताप सिह लाला ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा। सांसद श्री सिह समेत अन्य परिजनों के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। घर की बहुएं, नाती-पोते समेत अन्य रिश्तेदार भी सरल-सहज एवं मृदुभाषी एवं सभी को स्नेह देने वाले पिताजी के बिछडऩे का गम समेटे बिलख रहे थे।

अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

स्व. कमलभान सिह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, सीईओ डॉ. परीक्षित राव, ननि कमिश्नर राजेश शाही, मेयर योगेश ताम्रकार, ननि स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सतीष शर्मा, जिपं अध्यक्ष रामखेलावन कोल, गगनेन्द्र प्रताप सिह, लक्ष्मी यादव, जिपं उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने सांसद गणेश सिंह के पूज्य पिता कमलभान सिह के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रृद्धांजलि

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने बुधवार को सांसद के गृह ग्राम खम्हरिया पहुंचकर सांसद श्री गणेश सिंह के पिता स्व.श्री कमलभान सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया। राज्यमंत्री श्री पटेल स्व.श्री कमलभान सिंह की अंतिम यात्रा तथा अंत्येष्ठि में शामिल हुये। अंतिम यात्रा एवं अन्तेष्ठि में जिले के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं सांसद के परिजन तथा ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

चेम्बर ने जताया शोक

सांसद गणेश सिंह के पिता कमलभान सिंह के आकस्मिक निधन पर विन्ध्य चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, सतना ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही चेम्बर ईश्वर से कामना करता है कि पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें। एवं अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। अध्यक्ष, सतीश सुखेजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री संदीप जैन, मंत्री हरिओम गुप्ता, सहमंत्री कमल कुमार पुरूस्वानी एवं कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल के साथ-साथ कार्यकारिणी समिति के सदस्य, हिमांशु सिंह अरोरा, संजय अग्रवाल, विनोद गेलानी, चितेश ठक्कर, दिलीप सोनी, अमित कुमार भावनानी, अभिषेक खण्डेलवाल, अग्रवाल राकेश ‘रिन्कू‘, अनिल कुमार मोटवानी, संदीप कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, चन्द्रभान दासानी, रोहित अग्रवाल तथा मनीष अग्रवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

वैश्य महासम्मेलन ने दी शोक श्रद्धांजलि

वैश्य महासम्मेलन ने सांसद गणेश सिंह के पिता श्री स्व. कमलभान सिंह जी के निधन में शोक श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने इस गहन दु:ख को सहने की ईश्वर से प्रार्थना की और कहा की दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है 7 यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है
शोक श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल गोयल प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता महापौर योगेश ताम्रकार कमलेश पटेल जिला प्रभारी लखन केसरवानी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता महामंत्री एड. सुरेश गुप्ता इंजी रमेश जैन मणिकांत महेश्वरी रामअवतार चमडिया धर्मेंद्र गोयल सौभाग्य केसरी संजय अग्रवाल अशोक अग्रवाल अमित सोनी हेमचंद्र जयसवाल सागर गुप्ता जय अग्रवाल पी के जैन राजकुमार अग्रवाल द्वारिका गुप्ता बृजेश निगम रामचंद्र गुप्ता संदीप जैन यशपाल अग्रवाल त्रिलोकीनाथ केसरवानी संभागीय मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू पीडी अग्रवाल मौसम ताम्रकार राधिका गुप्ता मनीष जयसवाल भरत चौरसिया सुरेश बड़ेरिया नवीन गुप्ता केके चौरसिया सुरेश जयसवाल अमित गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता श्यामसुंदर साहू जितेंद्र साहू संजय गुप्ता नीरज गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता रामचंद्र गुप्ता रोहित अग्रवाल अभिषेक जैन मोहित अग्रवाल पंकज गुप्ता सचिन अग्रवाल अज्जू सोनी कमलेश केसरवानी विनय गुप्ता प्रतीक अग्रवाल राजकुमार गुप्ता सुशील गुप्ता लड्डू पार्षद अनिल गुप्ता ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

कमलभान सिंह के निधन पर शोक

जदयू राष्ट्रीय समिति के पूर्व सदस्य अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने सतना सांसद गणेश सिंह के पूज्य पिता कमल भान सिंह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर बहुत ही दुखद है वह बहुत ही मिलनसार शांत प्रकृति के व्यक्तित्व से परिपूर्ण नेक इंसान व समाजसेवी थे जिनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें यही प्रार्थना करता हूं।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *