Tuesday , July 9 2024
Breaking News

Sports: ICC का बड़ा फैसला, सभी इवेन्ट्स में महिलाओं और पुरुषों के लिए बराबर होगी प्राइज मनी

Cricket the prize money at all icc events will be same for men and women announces bcci chief jai shah: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की है कि आईसीसी टूर्नामेंट में अब पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए समान पुरस्कार राशि होगी। इसकी शुरुआत आगामी टी20 विश्व कप से हो सकती है। महिला क्रिकेट लिए यह आईसीसी का ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने भी ट्वीट कर आईसीसी के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि लैंगिक असमानता को दूर करने की दिशा में ये एक बड़ा कदम है।

प्राइज मनी में अंतर

बता दें कि अभी आईसीसी के इवेन्ट्स में महिला टीमों को पुरुष टीमों के मुकाबले काफी कम प्राइज मनी मिलती है। उदाहरण के लिए आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को ट्रॉफी के अलावा 8.27 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए गए। वहीं, उपविजेता साउथ अफ्रीका टीम को 4.13 करोड़ रुपए मिले। वहीं बीते साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मेंस टी20 वर्ल्ड कप में विनर टीम को 13 करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि उपविजेता को 6.5 करोड़ रुपए मिले थे।

About rishi pandit

Check Also

NEET-UG Row: ‘यह तो साफ है कि पेपर लीक हुआ’, परीक्षा में धांधली पर ‘सुप्रीम’ टिप्पणी

National neet ug 2024 supreme court says it is clear that leak of question paper …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *