Monday , December 23 2024
Breaking News

BJP Protest: पटना में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, 1 की मौत

National patna bjp protest police lathi charge on bjp workers protesting: digi desk: digi desk/BHN/पटना/ बिहार की राजधानी पटना में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के मामले में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ को काबू करने के लिए पहले पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, फिर लाठीचार्ज कर दिया। एक कार्यकर्ता की मौत के बाद भाजपा हमलावर है।मृतक की पहचान विजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद पटना में जहां भाजपा के बड़े नेता धरने पर बैठे हैं, वहीं दिल्ली से पार्टी के राष्ट्रीय नेता जेपी नड्डा ने भी बयान जारी किया है। नड्डा ने कहा है कि यह नाकाम हो चुकी नीतीश सरकार की बौखलाहट है।

पटना लाठीचार्ज पर जेपी नड्डा का ट्वीट

‘भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गए हैं।’

About rishi pandit

Check Also

जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से नहीं उतर रहा, जलते हुए 2.5KM दौड़े 30 लोग

जयपुर राजस्थान के जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *