Saturday , November 23 2024
Breaking News

Yashasvi: यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार इंटरनेशनल डेब्यू, पहले ही मैच में बनाया अर्धशतक

Cricket ind vs wi test match yashasvi jaiswal completed his test fifty on his debut game against west indies: digi desk/BHN/नई दिल्ली/यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी ने 104 गेंदों में 50 रन पूरे किये। डॉमिनिका टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के नए पार्टनर के रूप में मैदान पर उतरे जायसवाल ने उनका बखूबी साथ दिया और अपने इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी बनाई। कमाल की फॉर्म में चल रहे यशस्वी ने आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया गया।

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, टेस्ट डेब्यू में फिफ्टी जड़ने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 2021 में श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था। इसके साथ ही उनका नाम वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है। जायसवाल के डेब्यू से शुभमन गिल बैटिंग ऑर्डर में नंबर 3 पर आ गए हैं। बता दें कि इससे पहले तक शुभमन गिल, रोहित के साथ ओपनिंग करते थे, मगर पहले टेस्ट में रोहित के साथ जायसवाल को मौका दिया गया। अब उन्होंने इस स्थान पर अपनी दावेदारी पक्की कर ली है।

यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी ने 104 गेंदों में 50 रन पूरे किये। डॉमिनिका टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के नए पार्टनर के रूप में मैदान पर उतरे जायसवाल ने उनका बखूबी साथ दिया और अपने इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी बनाई। कमाल की फॉर्म में चल रहे यशस्वी ने आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया गया।

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, टेस्ट डेब्यू में फिफ्टी जड़ने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 2021 में श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था। इसके साथ ही उनका नाम वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है। जायसवाल के डेब्यू से शुभमन गिल बैटिंग ऑर्डर में नंबर 3 पर आ गए हैं। बता दें कि इससे पहले तक शुभमन गिल, रोहित के साथ ओपनिंग करते थे, मगर पहले टेस्ट में रोहित के साथ जायसवाल को मौका दिया गया। अब उन्होंने इस स्थान पर अपनी दावेदारी पक्की कर ली है।

फर्स्ट क्लास औसत

कुछ और मामलों में यशस्वी का रिकॉर्ड शानदार है। डेब्यू के वक्त यशस्वी का फर्स्ट-क्लास ऐवरेज 80.21 का था और इस वक्त तक उन्होंने सिर्फ़ 15 फर्स्ट-क्लास मैच ही खेले थे। यह टेस्ट डेब्यू के वक्त किसी भारतीय बल्लेबाज का तीसरा बेस्ट फर्स्ट-क्लास ऐवरेज है। उनसे ऊपर सिर्फ़ विनोद कांबली और प्रवीण आमरे हैं। डेब्यू के वक्त 27 मैच में कांबली ने 88.37, जबकि आमरे ने 23 मैच में 81.23 की ऐवरेज से रन बनाए थे। वहीं सचिन तेंडुलकर का नौ फर्स्ट-क्लास मैच में 70.18 और गिल का 23 फर्स्ट-क्लास मैच में 68.78 का ऐवरेज था।

About rishi pandit

Check Also

यूक्रेन की मदद पर भड़के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका-ब्रिटेन पर भी कर देंगे हमला

रूस रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन पर हमले की धमकी दे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *