
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उत्तर प्रदेश शासन के उद्योग,निर्यात,एनआरआई कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भैया द्वारा प्रयागराज में आयोजित पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी शामिल हुए। वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री जी को शालश्रीफल,साफा,स्मृति चिन्ह,मां शारदा की तस्वीर एवं चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मंत्री नंदी गुप्ता द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को ऑटोमेटिक निशुल्क सिलाई मशीन,पढ़ाई में अव्वल नंबर पाने वाले बच्चों को पुरस्कार समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया एवं प्रयागराज जनपद हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया। मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने बहादुरगंज के शिवमंदिर में अपनी पत्नी प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता के साथ रुद्राभिषेक किया। उनके साथ बेटा अभिषेक, नमन और बेटी जान्हवी भी मौजूद थी। नंदी के पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव का असर पर पूरे प्रयागराज शहर के बाजारों पर देखा गया। शहर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का हब लक्ष्मण मार्केट बंद रहा। जबकि चंद्रलोक चौराहे से जीरोरोड, सुलाकी चौराहे से मानसरोवर जाने वाली सड़को के दोनों तरफ के दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी चारों तरफ लाइटिंग,बड़े बड़े पंडाल,आतिशबाजी, भंडारा देख लगता था दीपावली का माहौल है।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग के प्रभारी हरिओम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल टिंकू, जिला मंत्री अजय सोनी अज्जू, जिला मीडिया प्रभारी विजय गुप्ता, मझगंवा तहसील के अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, रामनगर तहसील के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रभारी संतोष गुप्ता सहित काफी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।