Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: जिले में अब तक 157 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 13 जुलाई 2023 तक 157 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 197.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 130.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 172.9 मि.मी., बिरसिंहपुर में 134 मि.मी., रामपुर बघेलान में 127.8 मि.मी., नागौद में 280.7 मि.मी., जसो (नागौद) में 88.5 मि.मी., उचेहरा में 178 मि.मी., मैहर में 47.3 मि.मी., अमरपाटन में 227.5 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 142 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 131.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

प्रतिभा चयन कार्यक्रम 15 जूलाई को रीवा में

वर्ष 2023-24 में म०प्र० राज्य बाक्सिंग अकादमी, भोपाल के खिलाड़ियों के चयन हेतु 15 जुलाई 2023 को प्रातः 9.00 बजे से नवनिर्मित जिला खेल परिसर आईटीआई के पास रीवा में प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में 12 से 16 वर्ष के मध्य नवीन बालक/बालिका तथा 12 से 18 वर्ष के मध्य राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले सकते है। आयु की गणना 31 मई 2023 की स्थिति में की जावेगी। जिले के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल हेतु 15 जुलाई 2023 को प्रातः 9.00 बजे नवनिर्मित जिला खेल परिसर आईटीआई के पास रीवा में अपनी उपस्थिति देवें।

जिला सहकारी विकास कमेटी गठित

भारत सरकार द्वारा सहकारिता आंदोलन के सुदृढ़ीकरण एवं सहकारिता को जमीनी स्तर पर पहुंचाने हेतु ऐसी ग्राम पंचायत जहां प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) अथवा दुग्ध, मत्स्य सहकारी समितियां कार्यरत नहीं है। वहां नवीन बहुउद्देशीय पैक्स अथवा प्राथमिक दुग्ध, मत्स्य सहकारी समितियों के गठन तथा भारत सरकार के चिन्हित योजनाओं के कन्वर्जेन्स द्वारा समितियों के सुदृढ़ीकरण की योजना स्वीकृत की गई है।
     कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राज्य शासन द्वारा योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन, समन्वय, मानीटरिंग एवं समीक्षा के लिए जिला सहकारी विकास कमेटी वीसीडीसी गठित की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कलेक्टर समिति के अध्यक्ष होंगे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर जिला दण्डाधिकारी, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी, सहायक संचालक मत्स्योद्योग, जिला विकास प्रबंधक डीडीएम नावार्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी/प्रतिनिधि क्षेत्रीय दुग्ध संघ, प्रतिनिधि राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड एनएफडीबी को सदस्य एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थायें को संयोजक नियुक्त किया गया है।

मलेरिया आफ 200 का वितरण आज से

मलेरिया से बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि मलेरिया आफ 200 का वितरण प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। यह आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम जिले के 7 विकासखण्डों मझगवां, उचेहरा, रामपुर बघेलान, नागौद, कोठी, देवराजनगर, अमरपाटन के 24 मलेरिया प्रभावित ग्रामों में 2 चरणों में चलेगा। जिसके तहत प्रथम चरण माह जुलाई में 14, 21 एवं 28 जुलाई को तथा द्वितीय चरण माह अगस्त में 11, 18, 25 अगस्त को औषधि का वितरण किया जायेगा। अभियान के क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की आशाकर्ता का सहयोग लिया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी द्वारा मलेरिया से बचाव हेतु शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को मलेरिया आफ 200 का सेवन करने के साथ ही घरों के आस-पास साफ-सफाई करने एवं पानी इकट्ठा नहीं होने की अपील की गई है।

श्रमोदय आई. टी. आई. में प्रवेश की अंतिम तिथि आज

श्रमोदय आई.टी.आई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक या उनके परिवार के सदस्य 14 जुलाई 2023 तक स्वयं पोर्टल के माध्यम से अथवा आनलाईन सहायता केन्द्रों से  wwwdsd.mp.gov.in के माध्यम से श्रमोदय आईटीआई में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।  

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *