सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ हम मिलकर साथ चलें अवार्ड सेरेमनी क्लब भवन मे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सभी सीनियर एवं सभी क्लब मेंबर्स का सम्मान कर इस वर्ष के कार्यकाल को यादगार बनाया। इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब, ऑफ सतना उद्गम की प्रेसिडेंट सोनल गोयनका, सचिव जूही अग्रवाल, जोनल हेड सविता, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर लताजी, इनरव्हील सतना की अध्यक्ष सीमा, सचिव वर्षा कटारे , पास्ट प्रेसिडेंट उमा मिश्रा, श्वेता अग्रवाल, रो.अध्यक्ष कमल, सचिव शैलेंद्र की उपस्थिति में भव्य अवॉर्ड फंक्शन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर स्वागत वंदन के साथ किया गया।
इस भव्य आयोजन में सतना इनरव्हील क्लब ऑफ सतना उदगम को मिले इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट से विभिन्न अवार्ड एवं सर्टिफिकेट प्राप्त हुए जिससे सतना क्लब गौरवान्वित हुआ।
सर्वप्रथम ट्रॉफी अवार्ड रे ऑफ होप, चेंजमेकर अवार्ड, राइजिंग स्टार अवार्ड,7 स्टार, (2)फाइव स्टार, के साथ एक्नॉलेजमेंट सर्टिफिकेट फार न्यू मेंबर्स सर्टिफिकेशन एप्रिसिएशन ऑफ जोश एवं कंपटीशन फर्स्ट गिफ्ट उदगम क्लब सतना को प्राप्त हुए।
यह जानकारी क्लब की संपादिका अनामिका अग्रवाल द्वारा दी गई। अध्यक्ष सोनल गोयनका, सेक्रेटरी जूही अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीति अग्रवाल, आईएसओ अनमोल केशरवानी, कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, आई पी पी अर्चना अग्रवाल, नयनी गुप्ता, सपना अग्रवाल, कीर्ति अनुभा, एकता विभा, शाक्षि सुनीता, ट्विंकल, महिमा, अर्चिता बड़ेरिया, की उपस्थिति में, वर्क वंडर्स थीम का केक काट कर एवम न्यूज लेटर का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पलक केसरवानी ने किया और बेस्ट सपोर्टर वेस्ट एनर्जीटक बेस्ट एडवाइजर हेल्पिंग हैंड बेस्ट एक्टिव बेस्ट क्रिएटिव ब्राइट बिगनर के रूप में सदस्यों को सम्मानित किया इस मौके पर सत्यम केसरवानी, मयूर
गोयनका को भी सम्मानित किया गया। जिसकी प्रशंसा हुई और नई टीम का स्वागत किया गया और सभी सदस्यों को उपहार दिए गए आभार प्रदर्शन के साथ स्वल्पाहार कर का समापन किया गया।
Tags gauri mp vindhya mp vindhya news satna satna news vindhya
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …