शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के सोहागपुर और पपौंध थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीन दिनों से यहां रुक-रुक कर तेज गरज लपक के साथ वर्षा हो रही है। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में तीन लाेग आ गए हैं।
सोहागपुर के पटासी में खेत में खाद डाल कर साइकिल से लौट रहे थे पिता-पुत्र
सोहागपुर के पटासी गांव में खेत में खाद डाल कर साइकिल से लौट रहे पिता-पुत्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल ने बताया कि इंद्रपाल सिंह 35 वर्ष अपने 5 वर्षीय पुत्र प्रताप सिंह के साथ खेत में खाद डालकर वापस घर लौट रहे थे। तभी खेत से कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आए दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया है कि दोनों बुरी तरीके से झुलस चुके थे। साइकिल भी जल गई है।
इंद्रपाल के पिता और प्रताप सिंह के दादा जयवीर सिंह की भी 7 वर्ष पहले खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली से मौत हुई थी। 7 वर्ष के भीतर एक परिवार की तीन पीढ़ियां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खत्म हो गईं। दूसरी घटना पपोंध थाना क्षेत्र में हुई है। यहां 40 वर्षीय सुशीला सिंह खेत में काम कर रही थीं, तभी आकाश की बिजली गिरी और चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों मामलों पर मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
बिजली कंरट से गौवंश की मौत
बुढ़ार के पकरिया के सरकारी टोला में करेंट की चपेट में आनें से एक गौवंश की मौत हो गई है।जिस रास्ते से पीएम के जाने का है था उसी रास्ते पर लगे बिजली के पोल से फैले कंरट से गोवंश की मौत हुई है।गांव वालों ने बताया कि वर्षा के दौरान यहा कंरट फैलता है। ग्राम पंचायत द्वारा बिजली विभाग में कई जानकारी भी दी गई है,लेकिन सुधार नहीं किया गया और गोवंश की जान चली गई। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना ग्राम पकरिया के सरकारी टोला मुख्य मार्ग पर हो सकती है।