परीक्षा हेतु 3 केन्द्र बनाये गये
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र परीक्षा नियंत्रक म.प्र मात्रा कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा समूह 5 के अन्तर्गत स्टाफ नर्स महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता (एएनएम), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती एवं बैकलाग सीधी भर्ती हेतु संयुक्त परीक्षा 25 जून से 3 जुलाई तक जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। इनमें आदित्य ग्रुप आफ टेक्नोलाजी एण्ड साइंस, आदित्य कॉलेज आफ मैनेजमेट महदेवा रोड शेरगंज तथा विन्ध्य इन्स्टीयूट आफ टेक्नालाजी एण्ड साइंस करही रोड अमौधा में दो पालियों में प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे तक दोपहर 1 बजे से 2ः30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में प्रातः 7.45 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 12.45 बजे रिपोर्टिंग का समय निर्धारित है। परीक्षा केन्द्र हेतु सहायक समन्वयक प्रशासनिक आब्जर्बर, उड़नदस्ता, तकनीकी सहायक एवं सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किये गये है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा एडीएम शैलेन्द्र सिंह को सहायक समन्वयक, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे एवं नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी को प्रशासनिक आब्जर्बर, उड़नदस्ता, एनआईसी के मनोहर इंजीनियर को तकनीकी सहायक तथा डीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये अधिकारी, कर्मचारी 25 जून से 3 जुलाई तक प्रातः 7ः30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
कैम्पस ड्राइव में 187 बेरोजगार हुए शामिल
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय कैम्पस ड्राइव में 187 कुशल बेरोजगार युवा शामिल हुए। कैम्पस ड्राइव में माइलन फार्मा लिमिटेड पीथमपुर द्वारा जिले एवं जिले के बाहर से आये विभिन्न ट्रेड के आईटीआई प्रमाण पत्र धारी 59 कुशल युवाओं को उनकी ट्रेड की योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया गया।
युवतियों,बालिकाओं की कोचिंग पंजीयन 23 जून तक
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत युवतियो/बालिकाओं के लिए 10़2 उपरान्त जिला स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग देने हेतु 30-40 युवतियों/बालिकाओं का नवीन बैच का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 28 वर्ष, (आरक्षित वर्ग 18 से 33 वर्ष) तक की बालिकायें शामिल हो सकती है। प्रशिक्षण तीन माह दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवतियों/बालिकायें 23 जून तक जिला बाल संरक्षण ईकाई कन्या धवारी स्कूल के पास प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं।
जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 27 जून को
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं अत्याचार निवारण नियम 1996 संशोधित 2016 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग की बैठक 27 जून को अपरान्ह 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिला संयोजक/सचिव जनजाति कार्य विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों से बैठक में अनिवार्य रूप से होने का आग्रह किया गया है।