Friday , November 22 2024
Breaking News

Satna: बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगा अमरपाटन क्षेत्र- रामखेलावन पटेल


रामनगर में 7 करोड़ 28 लाख की लागत से 7 सड़कों का भूमिपूजन


     सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि अमरपाटन विधानसभा के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। जुलाई 2023 तक बाणसागर सामूहिक ग्रामीण जल प्रदाय योजना से हर-घर नल जल पहुंचने लगेगा और नवम्बर-दिसम्बर तक रामनगर क्षेत्र के खेतों की सिंचाई के लिए भरपूर जल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि विद्युत सहकारी समिति को समाप्त कर क्षेत्र में बिजली के मामले में अमरपाटन क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री पटेल रविवार को रामनगर तहसील के छिरहाई, मर्यादपुर, देवदहा, बेलहाई, मूर्तिहाई और कुऑं ग्राम में 7 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 7 पक्की सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे।
    राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजन के लिए जन्म से जीवन पर्यत खुशहाल जीवन की योजनायें बनाकर लागू की है। प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है। प्रदेश में चार लाख किमी सड़के बनाई जा चुकी है। विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। भैसरहा-झिन्ना-सोनवर्षा-बधवार सड़क जो बन रही है। यह 13 पंचायतों की जीवन रेखा होगी। इसी प्रकार बड़ा इटमा से जिगना, बधवार सड़क भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 26 और ग्रामीण सड़के स्वीकृति की प्रत्यासा में है।
     राज्यमंत्री श्री पटेल ग्राम पंचायत छिरहाई में 62 लाख रूपये लागत से एक किमी लम्बाई के जिगना-मर्यादपुर मार्ग से छिरहाई पहुंच मार्ग, ग्राम मर्यादपुर में 92 लाख रूपये लागत के डेढ़ किमी लम्बाई के झिन्ना-मर्यादपुर-भैंसरहा मार्ग से लालन टोला मर्यादपुर पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत देवदहा में 1 करोड़ 30 लाख रूपये लागत के 2 किमी लम्बाई के झिन्ना-भैंसरहा मार्ग से देवदहा नईबस्ती पहुंच मार्ग, ग्राम बेलहाई में 78 लाख रूपये लागत के 1.20 किमी लम्बाई के झिन्ना-भैसहरा मार्ग से बेलहाई (तिलमनिया टोला) पहुंच मार्ग, ग्राम मूर्तिहाई में एक करोड़ 32 लाख रूपये लागत के 1.25 किमी लम्बाई के डगनिहा टोला से मूर्तिहाई गोड़हा टोला मेन रोड तक पहुंच मार्ग, ग्राम कुंआ में एक करोड़ 4 लाख लागत के 1.70 किमी लम्बाई के बूढ़ाबाउर पहुंच मार्ग तथा ग्राम पैपखरा पहुंचकर पैपखरा से ढड़िया टोला पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश मेहता, तहसीलदार लक्ष्यराम जागड़े, विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री आज दो सड़कों सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 19 जून को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में दो सड़कों सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।  
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री पटेल 19 जून को अमरपाटन से प्रातः 10.30 बजे ग्राम खजुरी सुखनन्दन पहुंचेंगे एवं बेला-मुकुन्दपुर मार्ग से सौखीलाल सिंह के घर तक पहुंच मार्ग तथा प्रातः 11.30 बजे ग्राम भदवा में 17 लाख 37 हजार रूपये लागत की केमलहा टोला भदवा मुख्य मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। तदुपरान्त राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 12 बजे रामनगर स्टेडियम पहुंचकर हितग्राही कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 4 बजे ग्राम पंचायत देवरी कला में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल सायं 5.30 बजे अमरपाटन पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरान्त रात्रि 8.50 बजे अमरपाटन से मैहर के लिए रवाना होंगे। मैहर रेलवे स्टेशन पहुंचकर राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि 9.20 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *