Wednesday , May 8 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल ने सुनी जन समस्यायें

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को अमरपाटन स्थित अपने निवास पर होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

राज्यमंत्री श्री पटेल आज करेंगे 7 करोड़ 28 लाख लागत की 7 सड़कों का भूमिपूजन


प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 18 जून को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में 7 करोड़ 28 लाख रूपये से अधिक की लागत से बनने वाली सात प्रमुख सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। पंचायत विभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा इन सड़कों के निर्माण के लिए 7 करोड़ 28 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री पटेल 18 जून को अमरपाटन से प्रातः 11 बजे अंशिका पैलेस रामनगर पहुंचेंगे एवं प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात राज्यमंत्री श्री पटेल अपरान्ह 3 बजे ग्राम पंचायत छिरहाई में जिगना-मर्यादपुर मार्ग से छिरहाई पहुंच मार्ग, अपरान्ह 3.40 बजे ग्राम मर्यादपुर में झिन्ना-मर्यादपुर -भैंसरहा मार्ग से लालन टोला मर्यादपुर पहुंच मार्ग, सायं 4.30 बजे ग्राम पंचायत देवदहा में झिन्ना-भैंसरहा मार्ग से देवदहा नईबस्ती पहुंच मार्ग, सायं 5.10 बजे ग्राम बेलहाई में झिन्ना-भैसहरा मार्ग से बेलहाई (तिलमनिया टोला) पहुंच मार्ग, सायं 6 बजे ग्राम मूर्तिहाई में डगनिहा टोला से मूर्तिहाई गोड़हा टोला मेन रोड तक पहुंच मार्ग, सायं 7 बजे ग्राम कुंआ में बूढ़ाबाउर पहुंच मार्ग तथा सायं 7.40 बजे ग्राम पैपखरा पहुंचकर पैपखरा से ढड़िया टोला पहुंच मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।

जिले के 6 विकासखण्डों में सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प 19 से 24 जून तक

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. परीक्षित झाड़े ने बताया कि सतना जिले के 6 विकासखण्डों के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में आईएसएस फैसिलिटी सर्विसेस इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड मुम्बई द्वारा सुरक्षा जवान/हाउस कीपिंग की भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 19 जून को विकासखण्ड नागौद, 20 जून को उचेहरा, 21 जून को मैहर, 22 जून को अमरपाटन, 23 जून को सोहावल तथा 24 जून 2023 को मझगवां विकासखण्ड के जनपद पंचायत सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक सुरक्षा जवान/हाउस कीपिंग की भर्ती के लिए कैम्प आयोजित किया जायेगा। सुरक्षा जवान के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, ऊंचाई 170 सेमी तथा हाउस कीपिंग के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता निरक्षर से 12वीं तक निर्धारित है। भर्ती संस्था का प्लेसमेंट अपोलो टायर्स, रिलायंस इण्डस्ट्रीज, इन्टेक फार्मा और अडानी ग्रुप में किया जायेगा। भर्ती पूर्ण रूप से निःशुल्क है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर उचित मूल्य की दुकानों को किया गया निलंबित

सेल्समैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये गये निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुविभागीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *