सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के अकौना डगडीहा की मूल निवासी भार्गवी सिंह ने नीट एक्जाम में 98.23 परसेंटाइल अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। उन्होंने रूड़की आई आई टी में अध्ययनरत अपनी बड़ी बहन श्रीजी सिंह के निर्देशन और प्रेरणा से कोटा एलेन से वर्ष 2021 में कोचिंग भी ली। लेकिन कोरोना के कारण बीच में कोचिंग क्लास छोड़कर घर में ही आनलाइन अध्ययन की तैयारी की।
भार्गवी की माता स्मिता सिंह शासकीय उमा विद्यालय टिकुरिया टोला में लैक्चरार है और पिता धीरेन्द्र सिंह कछवाह एसीसी सीमेंट कंपनी में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।श्री सिंह का कहना है कि उनकी बेटियां बेटों से कहीं बढ़कर है। केवल दो बेटियों के संतान वाले इस परिवार ने बेटियों को बड़े लाड़ प्यार से पाला और उनकी पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजा सामने है कि इस परिवार की दोनों बेटियों ने आल इंडिया लेबल के एक्जाम में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर अपने माता पिता,समाज और जिले का नाम रोशन किया।