Sunday , September 8 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल ने 5 करोड़ 78 लाख की लागत की दो प्रमुख सड़कों का किया भूमिपूजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने रामखेलावन पटेल विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में लगातार सड़कों की सौगातें दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत इटमा पूर्व टोला में अहिरगाव रामगढ़ मार्ग से खजुरी धाम से इटमा पूर्व टोला पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई 01.40 कि.मी. लागत राशि 01 करोड़ 29 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में किरहाईं-मुकुंदपुर मार्ग से रूप सागर तालाब होते हुए बायपास मार्ग लंबाई 3.16 कि.मी. लागत राशि 4 करोड़ 49 लाख रुपए की सड़क का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री द्वारा अभी तक विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सड़को के अलावा 48 सड़कों की स्वीकृति कराई गई हैं। जिसमें 35 सड़को में निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। आगे और स्वीकृत सड़को में भी शीघ्रता से कार्य प्रारंभ होगा। राज्यमंत्री श्री पटेल के प्रयासों से अमरपाटन क्षेत्र में विकास के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

जिले के 6 विकासखण्डों में सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प 19 से 24 जून तक

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. परीक्षित झाड़े ने बताया कि सतना जिले के 6 विकासखण्डों के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में आईएसएस फैसिलिटी सर्विसेस इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड मुम्बई द्वारा सुरक्षा जवान/हाउस कीपिंग की भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 19 जून को विकासखण्ड नागौद, 20 जून को उचेहरा, 21 जून को मैहर, 22 जून को अमरपाटन, 23 जून को सोहावल तथा 24 जून 2023 को मझगवां विकासखण्ड के जनपद पंचायत सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक सुरक्षा जवान/हाउस कीपिंग की भर्ती के लिए कैम्प आयोजित किया जायेगा। सुरक्षा जवान के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, ऊंचाई 170 सेमी तथा हाउस कीपिंग के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता निरक्षर से 12वीं तक निर्धारित है।

वनरक्षक, जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक की भर्ती परीक्षा 4 केन्द्रों पर

परीक्षा नियंत्रण म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक पद की भर्ती परीक्षा सतना जिले के 4 केन्द्रों पर 25 मई से 20 जून तक आयोजित की जा रही है। इनमें आदित्य ग्रुप आफॅ टेक्नोलॉजी शेरगंज, मीरा कान्वेट वैष्णो देवी मंदिर डेलौरा सतना, विट्स कॉलेज करही संस्थाओं में 4 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षायें सुबह 8ः30 बजे से 10ः30 द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे और तृतीय पाली में अपरान्ह 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों के लिए 8 आर्ब्जरबर नियुक्त किये गये हैं।

स्व-सहायता समूह को राशन दुकान देने समिति गठित

पूर्णकालिक विक्रेता विहीन राशन दुकानों को स्व-सहायता समूहों को आवंटन करने की प्रक्रिया के लिए 3 अधिकारियों की समिति गठित की गई है। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति अधिकारी, उपयुक्त सहकारिता और डीपीएम अंजुला झा को सदस्य नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जनसुनवाई में 84 प्रकरणों की हुई सुनवाई

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *