Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: स्मार्ट सिटी के परियोजना कार्यों में अपेक्षित गति लाये- कलेक्टर


 सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सतना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के परियोजना कार्यों में अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिये है। प्रगतिशील कार्याें  के धीमी गति से हो रहे विलम्ब पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बरसात के पहले मिट्टी के सभी कार्य पूर्ण कर लेने की हिदायत दी है। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के ईडी और निगमायुक्त राजेश शाही, उपयुक्त भूपेन्द्र देव परमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।
     स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 942 करोड़ 62 लाख रूपये लागत के कुल 72 प्रोजेक्ट स्वीकृत है। जिनमें 179 करोड़ 85 लाख के 27 प्रोजेक्ट पूरे कर लिये गये है। 727 करोड़ 52 लाख रूपये लागत के 43 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और 17 करोड़ 34 लाख रूपये के दो प्रोजेक्ट में निविदा की कार्यवाही की जा रही है। प्रगतिरत कार्यों में समीक्षा के दौरान नेक्टर झील के निर्माण कार्य में 86 प्रतिशत, अमौधा तालाब में 97 प्रतिशत, डालीबाबा से सतना नदी तक रोड चौडीकरण 80 प्रतिशत, वेंकटेश मंदिर के सौन्दर्यीकरण और पुर्ननिर्माण कार्य में 55 प्रतिशत, विजुअल इन्यूवमेंट में 56 प्रतिशत, नारायण तालाब में 58 प्रतिशत, संतोषी माता तालाब 70 प्रतिशत, धवारी तालाब 64 प्रतिशत ही कार्य कम्पलीट होने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लायें ताकि प्रोजेक्ट वर्क समय सीमा में कम्पलीट किये जा सके और शहरवासियों को उनका लाभ मिल सके। इसके साथ ही तालाब जैसे मिट्टी के कार्य बरसात से पहले पूर्ण कर लिये जाये। जीआईएस बेस्ड प्रापर्टी टैक्स रजिस्टर एण्ड हाउसहोल्ड सर्व का वर्क आर्डर मई 2020 में जारी किये जाने के बावजूद 3 साल में सभी 45 वार्डों में काम पूरा नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इसी प्रकार पानी की टंकी के ओव्हर फ्लो होने और पाइप से पानी बेकार बहने की सूचनाओं को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इन्टेली जेन्टवाटर मैनेजमेन्ट बिथ स्काडा सिस्टम में आये अलर्ट मैसेज को गंभीरता से नहीं लिये जाने की जॉच कराये।

चोरमारी की ग्राम सभा में शामिल हुए कमिश्नर रीवा

कमिश्नर रीवा संभाग रीवा अनिल सुचारी गुरु वार को अपने भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के ग्राम पंचायत चोरमारी पहुंचे। जहां कमिश्नर रीवा ने लाडली बहना योजना से संबंधित विशेष ग्रामसभा के आयोजन में सहभागिता करते हुए प्रतीक स्वरूप ग्राम पंचायत की 20 पात्र लाडली बहनों को उनके स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। उन्होंने योजना के लाभ के संबंध में उपस्थित ग्राम वासियों को अवगत कराया। योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत चोरमारी में 890 आवेदन पंजीकृत हुए जिसमें से 835 बहनों के डीबीटी सफल किए जाकर 1 रुपए की राशि का सफल प्रायोगिक अंतरण किया जा चुका है। कमिश्नर रीवा द्वारा सभी पात्र लाडली बहनों से योजना अंतर्गत 1 हजार रूपये प्रति माह की राशि प्राप्त हेतु शुभकामनाएं दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर बघेलान अशोक तिवारी द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया।
      इस विशेष ग्राम सभा में श्रीमती ऊषा सिंह संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, आर एन खरे अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बाघेलान, अशोक तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर बघेलान, बीपीओ महेश शर्मा, विद्याचरण तिवारी सीडीपीओ, प्रियंका शुक्ला सुपरवाइजर, सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में बहने एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *