Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: विश्व साइकिल दिवस पर निकाली गई साईकिल रैली को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी


स्वयं भी साईकिल चलाकर प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह


 सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई साईकिल रैली को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अपने बंगले के सामने से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी रैली में शामिल होकर साईकिल चलाते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सभी को प्रतिदिन साइकिल चलाना चाहिए। साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन डॉ. क्रान्ति मिश्रा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में व्यंकट क्रमांक 1 प्राचार्य एसके श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी बृजनंदन तिवारी, एमएलबी की रेनू सिंह, स्कॉलर होम से लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अर्चना कुशवाहा एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की दल नायिका ज्योती कुशवाहा, दल नायक अतुल पाण्डेय, अनुराग तिवारी, आकाश तिवारी, हर्षदीप गौतम  उपस्थित रहे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पौध रोपण कर मनाया जन्मदिन


चण्डी माता मंदिर परिसर भाद में 101 पौधों का हुआ रोपण

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 3 जून को अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया। भाद गांव के युवाओं ने स्वप्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन 101 अपने गांव से शुरू किया है। युवाओं के आग्रह पर गांव भाद पहुंचे कलेक्टर श्री वर्मा ने चण्डी माता के दर्शन किए और मंदिर परिसर में मिशन 101 की शुरुआत पौधा लगाकर की। इस मौके पर युवाओं ने केक काटकर और गांव की बहनों ने कलेक्टर को टीका लगाकर उनका जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, सीईओ सोहावल जोसुआ पीटर भी परिवार सहित उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच बाटी खुशियां

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्होंने सेक्टर 12 की आंगनवाड़ी केंद्र अमोधा क्रमांक छह में लगभग डेढ़ सौ बच्चों की उपस्थिति में केक काटा और बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट्स पेंटिंग किट ,प्रिस्कूल स्टडी किट कॉपी किताब एवं पेन प्रदान किए। कलेक्टर ने परिवार सहित अमौधा की आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर बच्चों को मिठाई और लड्डू भी वितरित किए।इस दौरान नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही एवं विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *