Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: गंगा दशहरा पर आदित्य वाहिनी की संगोष्ठी


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गंगा दशहरा के अवसर पर भरहुत नगर स्थित नर्वदेश्वर मंदिर में संगोष्ठी का आयोजन गोवर्धन मठ पुरी शंकराचार्य के शिष्य परिवार से आशीष नेमा के द्वारा धूमधाम से किया गया आदित्य वाहिनी सतना के सचिव मनोज दुवे (अकेला) ने बताया गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री मज्जजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाभाग जी के संगठन आदित्य वाहिनीं के तत्वावधान में गंगा दशहरा के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही राष्ट्र कल्याण के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संकीर्तन आयोजित किया गया जिला संयोजक आशीष बाजपेयी ने जयघोष किया अवसर पर महेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ छाया श्रीवास्तव डॉ मुकेश तिवारी भारत बाजपेयी वंशिका नेमा अथर्व नेमा मीनू शोभा शुक्ला गोपाल सहित मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे।

सतना रेल्वे स्टेशन पर जगतगुरु शंकराचार्य जी का आदित्य वाहिनी ने किया भव्य स्वागत

गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनंत विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का भव्य स्वागत आदित्य वाहिनी और गोवर्धन मठ शंकराचार्य शिष्य परिवार द्वारा किया गया l आदित्य वाहिनी के सचिव मनोज दुबे अकेला ने बताया कि गुरुदेव बिहार और प्रयागराज के पाश्चात्य रायपुर में राष्ट्रोंतकर्ष अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रवास हेतु प्रस्थान सतना रेल्वे मार्ग से हो रहा था l गोवर्धन मठ शंकराचार्य जी शिष्य परिवार के भक्तों ने स्टेशन पहुंचकर जगतगुरु शंकराचार्य जी की पूजा व दर्शन कर भव्य स्वागत किया और गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया l गुरुदेव के साथ स्वामी निर्विकल्पा नंद और ब्रम्हचारी ऋषिकेश जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ l इस अवसर पर गुरुदेव के दर्शनार्थ पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, संयोजक आशीष बाजपेयी, भास्कर चतुर्वेदी आशु, जय प्रकाश शर्मा, मनोज दुबे,आशीष नेमा, वीरेंद्र गोस्वामी, मोहित पूरी, मुकेश तिवारी, राजू अग्रवाल, महेंद्र मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, रमेश मिश्रा, भारती पांडे, आशीष पांडे, शक्ति पांडे, शोभा शुक्ला ,सचिन गुप्ता, सुधा बाजपेई, रामप्रकाश बाजपेई ,उमाशंकर अग्रवाल ,अलका बाजपेई और भरत बाजपेई उपस्थित रहे l

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *