Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: राज्य वन सेवा एवं राज्य सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल हुए 4524 आवेदक


कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा और राज्यवन सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को सतना शहर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। सतना शहर में 14 परीक्षा केन्द्रों में कुल पंजीकृत 6164 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा में 4524 आवेदक और द्वितीय पाली की परीक्षा में 4487 आवेदक ही परीक्षा में शामिल हुए। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने लोक सेवा आयोग की राज्यसेवा प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान दोनों पालिओं में परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया तथा परीक्षा की सुचिता के लिए किये गये प्रबंधों का जायजा लिया।

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शाह 22 मई को सतना आयेंगे

प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह 22 मई 2023 को प्रातः 8 बजे हवाई पट्टी सतना आकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह का दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। तदुपरान्त प्रभारी मंत्री डॉ. शाह सायं 5 बजे सतना से कार द्वारा नागौद के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री नागौद के बस स्टैण्ड प्रागंण में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती समोराह में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह रात्रि 9 बजे नागौद से प्रस्थान कर 9ः30 बजे सतना पहुंचेंगे और 9ः50 बजे सतना से ट्रेन द्वारा जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अमरपाटन में सम्पन्न शिविर में 81 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के निर्देशानुसार अमरपाटन के सीएम राइज विद्यालय में रविवार को भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर द्वारा दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 310 दिव्यांगजनों का पंजीयन हुआ। जिसमे 81 दिब्यांगो को दिव्यंगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। साथ ही 44 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तथा उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किया गया।
      इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, सभापति महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य तारा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष अमरपाटन मनोज पटेल, भीषम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी अस्थाना, स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहें।

माँ तुझे प्रणाम के आवेदन 10 जून तक आमंत्रित

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रति आदर का भाव विकसित करने, भारत के अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य गतिविधियो तथा दिनचार्या से अवगत कराने तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन से माँ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। मॉ तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के अन्तर्गत 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियों का चयन जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष (31 दिसंबर 2023 तक) के युवा भाग ले सकते है। भाग लेने वाले युवाओं के पास एन.सी.सी., एन.एस.एस., खिलाडी, मेधावी छात्र, स्काउट, मे से किसी एक विधा का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।

रोजगार दिवस 24 मई को ही मनाया जायेगा

जिला स्तरीय रोजगार दिवस 24 मई को मनाया जाएगा। पहले उक्त कार्यक्रम की तिथि परिवर्तित कर दी गयी थी अब रोजगार दिवस का आयोजन यथावत 24 मई को होगा। रोजगार दिवस में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं शासन द्वारा संचालित समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों में ऋण का वितरण किया जाएगा तथा सिंगल क्लिक हितलाभ अन्तरण कार्यक्रम भी होगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सतना से संबंधित विभागों एवं बैंक अधिकारियों से आयोजन से पूर्व सभी प्रकरणों में ऋण स्वीकृत की अपेक्षा की है।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *