Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को, परीक्षा हेतु 14 केन्द्र बनाए गए


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2022 21 मई को जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्र हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं सामग्री पहुंचाने एवं वापस जमा करने हेतु अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज बिरला विकास हेतु तहसीलदार बीके मिश्राा को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, विंध्या इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एण्ड साइंस करही रोड अमौधा हेतु नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, राजीव गांधी महाविद्यालय बस स्टैण्ड हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार कमलेश सिंह, श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ कामर्स एण्ड साइंस भरहुत नगर हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार यादवेन्द्रमणि त्रिपाठी, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल स्टेशन रोड हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद माझी, सीएमए हायर सेकेन्ड्री स्कूल पन्ना रोड हेतु नायब तहसीलदार मीनाक्षी जैसवाल, सन्त कवर सिंधु हायर सेकेन्ड्री स्कूल सिंधी कैम्प हेतु नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल व्यकंट क्रमांक-2 सर्किट हाउस हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार सिंह, विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा हेतु तहसीलदार सुमित कुमार गुर्जर, सरस्वती हायर सेकेन्ड्री स्कूल कृष्ण नगर हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार परमानन्द तिवारी, शासकीय व्यकंट एक्सीलेंस हायर सेकेन्ड्री स्कूल नं-1 हेतु नायब तहसीलदार जितेन्द्र पटेल, शासकीय बालिका हायर सेकेन्ड्री स्कूल धवारी हेतु नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी, शासकीय महाविद्यालय निराला परिसर रीवा रोड हेतु तहसीलदार लक्ष्यराम जांगड़े तथा एकेएस यूनिवर्सिटी पन्ना रोड हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार ललित कुमार धुर्वे को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष, सामग्री पहुंचाने एवं वापस जमा करने हेतु अधिकारी, अनुभाग/कार्यपालिक दण्डाधिकारी रिजर्व दल तथा परीक्षा सामग्री वितरण हेतु रिजर्व दल में अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये अधिकारी, कर्मचारी 21 मई को प्रातः 7ः30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट समय-समय पर वस्तु स्थिति से अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को मो. नं. 7428210411 पर अवगत करायेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों से सतत सम्पर्क बनाये रखने हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक एफ-17 में स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम हेतु विनोद कुमार चतुर्वेदी को दल प्रभारी तथा आकाश यादव, गौरव कुमार गौतम, बृजलाल दहायत तथा रमेश कोल को सहयोगी नियुक्त किया गया है।

प्रतिभा चयन परीक्षा 18 से 22 मई तक ग्वालियर में


खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार म.प्र. राज्य महिला अकादमी ग्वालियर में खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन कार्यक्रम 18 मई से 22 मई तक श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया खेल परिसर कम्पू ग्वालियर में आयोजित किया गया है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा 14 वर्ष के अन्दर योग्य महिला खिलाड़ियों को सूचित किया गया है कि प्रतिभा चयन स्थल पर उपस्थित होकर चयन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी हॉकी प्रशिक्षक नेहा रावत से मो.न. 7566449394 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने के किराया एवं आवास भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

प्रतिभावान खिलाड़ी खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक जमा करें

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पदक अर्जित करने वाले जिले के प्रतिभावन खिलाड़ियों को वर्ष 2023-24 में खेलवृत्ति देने के लिए ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु 1 अप्रैल 2023 को 19 वर्ष से अधिक नहीं हो, म.प्र. का मूल निवासी हो तथा जिन्होंने अधिकृत राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पदक प्राप्त किया हो। वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन फार्म खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय जवाहर नगर स्टेडियम से प्राप्त कर 31 मई 2023 तक जमा कर सकते हैं। दिव्यांग वर्ग के अधिकृत राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी को भी खेलवृत्ति की पात्रता होगी। खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र, फीडर सेन्टर, खेल छात्रावास में निवासरत खिलाड़ियों तथा भारतीय खेल प्राधिकरण या अन्य किसी स्त्रोत से खेलवृत्ति प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 31 मई तक

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय रहकवारा द्वारा जानकारी दी गई है कि सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय लेट्रल इन्ट्री (पाशिर्वक) परीक्षा 2023 में कक्षा 11वीं के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 निर्धारित है। प्रवेश की चयन परीक्षा 22 जुलाई को होगी। इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय की बेवसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

दिव्यांग परीक्षण शिविर 20 और 21 मई को

भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई को स्टेडियम रामनगर एवं 21 मई को स्टेडियम अमरपाटन में किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा बताया गया कि शिविर में एलिम्को टीम द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एव्ंा कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतु शिविर में दिव्यांगजन पहचान प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, मतदाता कार्ड, राशन/बीपीएल कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दिव्यांगता प्रमाण पत्र सक्ष़्ाम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता हो। पासपोर्ट साइज फोटो के साथ  अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित हो।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *