Sunday , September 29 2024
Breaking News

राज्यमंत्री ने भीषमपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को विकासखंड अमरपाटन के ग्राम भीषमपुर में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल, किचन शेड, भोजन कक्ष एवं सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने इस मौके पर आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखकर अमरपाटन क्षेत्र को नम्बर एक पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की कोई भी ग्राम पंचायत अब खंडहर अवस्था के भवनों में नहीं रहेगी। प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर सभी ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन बनवा रही है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को सुशासन देना है तथा आमजन को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाना है।

उन्होने प्रदेश मे किये गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती तारा विजय पटेल, मंडल अध्यक्ष वरुण त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश शुक्ला, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी, रूपनारायण पटेल, विजय पटेल, दिनेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अरगट धान खरीदी केंद्र का किया उद्घाटन

प्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने विकासखंड रामनगर में सेवा सहकारी समिति अरगट धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया और आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होने किसानों को आश्वासन दिलाया कि हर एक किसान की धान खरीदी जाएगी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित थे।

रविवार को भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे श्री पटेल

राज्यमंत्री श्री पटेल 13 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे न्यू रामनगर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद रामसुशील पटेल उपस्थित रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *