समारोह की पूर्व संध्या पर 7 अक्टूबर को होगा पूर्वरंग कार्यक्रम
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उस्ताद अलाउद्दीन खां एकेडमी, संस्कृति विभाग एवं स्थानीय आयोजन समिति के तत्वाधान में मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में इस वर्ष 7 अक्टूबर को पूर्वरंग कार्यक्रम की संगीत संध्या में स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
आयोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मैहर में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की पूर्व संध्या पर पूर्वरंग कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के स्थानीय कलाकार संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने की इच्छुक शास्त्रीय संगीत के स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रविष्टियां संगीत महाविद्यालय मैहर के व्याख्याता अनिल जायसवाल (मोबाइल 7987274350) के पास 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। प्रविष्टियां शास्त्रीय वादन, गायन और शास्त्रीय नृत्य विधा की ही स्वीकार की जाएगी। प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों का चयन निर्धारण समिति द्वारा किया जाएगा। गत वर्ष अलाउद्दीन खां समारोह 2023 में प्रस्तुति दे चुके स्थानीय कलाकार इस वर्ष प्रविष्टि के लिए पात्र नहीं होंगे। निर्धारित तिथि और समय के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।
मैहर कलेक्टर ने ली विकास योजना 2031 के अंतर्गत नगर तथा ग्राम निवेश की बैठक
मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मैहर जिले के विकास योजना 2031 के अंतर्गत नगर तथा ग्राम निवेश की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सूर्यप्रकाश चौरसिया, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश नागेश पेंद्रो, एई राहुल पटेल, संतोष सोनी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।