Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन अंतर्गत रामनगर विकासखंड के मुनगहा ग्राम में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने मौजूद लोगों के मध्य बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्ष पर चर्चा करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सतना जिले के 3 बंदी हुए रिहा

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती के अवसर पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश की विभिन्न जेलों में आजीवन कारावास से दंडित 154 बंदी रिहा किये गये हैं। इनमें सतना जिले के 3 बंदी मलखान पिता जमुना मवासी, रामविलास पिता रामऔतार बसोर तथा श्यामलाल पिता बाबूलाल बसोर शामिल हैं।

डॉ.अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 से 18 अप्रैल तक ग्राम सभाएं होंगी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 से 18 अप्रैल तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
इन ग्राम सभाओं में बेटी बचाओ, बेटी पढाओं योजना, लाडली बहना योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, स्कूलों और ऑगनवाडी केन्द्रो में स्वच्छ जल की उपलब्धता, ग्राम गौरव दिवस, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था, कुपोषण मुक्त ग्राम, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन एवं अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा की जाएगी।

जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सतना आयेंगी

मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित कल्याण विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह 15 अप्रैल की रात्रि 8 बजे सडक मार्ग से सतना पहुँचकर रात्रि 8.50 बजे महाकौशल एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।

प्रभारी मंत्री 17 अप्रैल को सतना आयेंगे

प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह एक दिवसीय प्रवास पर 17 अप्रैल को सतना आयेंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः 10 बजे रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण तथा लाडली बहना योजना की प्रगति पर चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 3 बजे सतना आकर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर लाडली बहना योजना की प्रगति और पेयजल की व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह रात्रि 8.50 बजे रेलमार्ग से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *