सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले की सभी नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अनुमानित हितग्राहियों के शेष बचे ऑनलाइन पंजीयन कार्य इस सप्ताह शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को नगर पालिका और नगर परिषदों के सीएमओ की बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी पीएम स्वनिधि, पेयजल की स्थिति, स्वच्छता एवं नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा में सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को कहा गया कि निकाय क्षेत्र के सभी वार्डों में शिविर लगाकर पंजीयन कार्य वाइंडअप करें। ताकि शेष दिनों में बैंक में खाता खुलवाने ईकेवाईसी और डीबीटी इनेवल्ड कराने की कार्यवाही समय सीमा में संपादित की जा सके। नगरीय निकायों में पेयजल की स्थिति की जानकारी भी कलेक्टर ने ली और आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने कार्य योजना अनुरूप कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नगरी निकाय साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि बीएलसी घटक और एएचपी घटक के स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं। बताया गया कि सभी नगरी निकाय में बीएलसी घटक में स्वीकृत 16 हजार 377 आवासों में से 9 हजार 979 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। रामपुर बघेलान नगर पंचायत में एएचपी घटक के स्वीकृत 216 आवासों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अब तक 118 हितग्राहियों को आवासों का आवंटन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना में सीसी रोड और तीन सेप्टिक टैंक का निर्माण भी पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर ने नगरीय निकायों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।
युवा मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने का विशेष अभियान 17 अप्रैल से
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगाँव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन एवं रामपुर बघेलान के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचन रजिस्ट्री अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा अक्टूबर-नवम्बर 2023 में विधानसभा निर्वाचन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए नये सम्भावित मतदाताओं 18-19 आयु वर्ग का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर ने निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारियों से कहा कि सभी बीएलओ से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनके मतदान केन्द्र अन्तर्गत 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके समस्त मतदाता निवार्चक नामावली में सम्मिलित हैं। निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार 17 अप्रैल से 15 मई के मध्य अभियान चलाकर कार्यवाही पूर्ण की जाये तथा इस आशा का प्रमाण पत्र बीएलओ से प्राप्त करें कि 18 वर्ष के सभी मतदाता निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हैं।
ताला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ सीएचसी में उन्नयन
राज्यमंत्री ने 30 विस्तरीय अस्पताल के लिए स्वीकृत कराये 14 करोड 44 लाख
सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत ताला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन राज्य शासन द्वारा 30 विस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में किया गया है। पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं पंचायत ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल के प्रयासों से राज्य शासन द्वारा ताला के 30 विस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण, उपकरण, फर्नीचर एवं स्टाफ क्वार्टर के लिए 14 करोड 44 लाख लाख 26 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई हैं। इसमें सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 करोड 94 लाख रूपये, उपकरण एवं फर्नीचर के लिए 3 करोड 49 लाख स्वीकृति किये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला के नवीन भवन में स्टाफ क्वार्टस 2 एफ टाइप, 2 जी टाइप एवं 2 एच टाइप आवास गृहों का निर्माण भी होगा। राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि ़क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से अब बडे ग्राम पंचायत ताला के अलावा आस-पास के कई गाँव के लोग भी लाभान्वित होंगे। राज्यशासन से बहुप्रतीक्षित माँग की सौगात मिलने से ़क्षेत्र वासियों को बेहतर चिकित्सा सुलभ होगी और उन्हें दूर-दराज इलाज के लिए भटकना नहीं पडेगा।
गौरतलब है कि राज्यमंत्री श्री पटेल के प्रयासों से विकासखण्ड अमरपाटन क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ताला में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 7 करोड 58 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति हाल ही में मिली है। इसके अलावा ताला की 5 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं की बाउंडरी वाल निर्माण के लिए 52 लाख रूपये स्वीकृत कराये गये हैं।