Sunday , December 22 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 2 लाख 18 हजार 38 हितग्राहियों का आनलाइन पंजीयन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरीय निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से मंगलवार को सायं 6 बजे तक 2 लाख 18 हजार 38 महिला हितग्राहियों के सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जो कि 313113 हितग्राहियों के अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 69 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में सोमवार को सायं 6 बजे तक 2 लाख 4 हजार 73 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन जिले में किए गए थे। जबकि मंगलवार को सायं 6 बजे तक 2 लाख 18 हजार 38 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसके अनुसार जनपद पंचायत अमरपाटन में 20069, मैहर में 32151, मझगवां में 19608, नागौद में 22627, रामनगर में 13757, रामपुर बघेलान में 24921, सोहावल में 23757 और जनपद पंचायत उचेहरा में 16739 हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन किए गए हैं।
नगरीय निकाय संस्थाओं में अब तक नगर निगम सतना में 19133, नगर पालिका मैहर में 6335 नगर परिषद अमरपाटन में 1953, बिरसिंहपुर में 2316, चित्रकूट में 1861, जैतवारा में 1521 कोटर में 1163, नगरपरिषद कोठी में 1350, नागौद में 2509, न्यू रामनगर में 2719, रामपुर बघेलान में 1604 और नगर परिषद उचेहरा में 1945 ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *