Friday , May 17 2024
Breaking News

Corona In India: कोरोना के 5880 नए केस, पिछले दिन से 10% अधिक, हर 100 में से 7 मरीज पॉजिटिव

National covid-19 in india 5880 new cases of corona 7 out of every 100 patients positive: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना महामारी तेजी से फैलती जा रही है। पिछले 24 घंटों में भारत में 5880 नए मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह यह आंकड़ा जारी किया। दर्ज किए गए मामलों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।

देश में अभी 35,199 एक्टिव मरीज हैं। मतलब इतने लोगों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रिकवरी दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत होने के साथ कुल 44,196,318 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 14 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 53,09,79 हो गई है।

राष्ट्रीय दिल्ली में कोरोना के करीब 700 केस मिले हैं। इस तरह यहां एक्टिव केस की संख्या 2500 हो गई है। केरल के साथ ही महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल और राजस्थान उन प्रदेशों में शामिल है, जहां तेजी से मरीज मिल रहे हैं।

यूपी में शुरू हुई विशेष जांच

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, राज्य सरकार ने आपातकालीन वार्डों के साथ-साथ आउट पेशेंट विभाग में मरीजों के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) और एंटीजन टेस्ट का आदेश दिया है।

About rishi pandit

Check Also

आईजीआई पर दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान में टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा मिला, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *