National papalpreet singh amritpal singh close friend arrested both were separated in hoshiarpur: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इस बारे में दिल्ली पुलिस से कोई संपर्क नहीं साधा गया, ना ही कोई मदद ली गई।पपलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गई है। फरारी के दौरान पपलप्रीत सिंह शुरू से अमृतपाल के साथ रहा।
पुलिस को जानकारी मिली कि पपलप्रीत ने अपनी कार में अमृतपाल को फरार होने में मदद की।आखिरी बार दोनों को होशियारपुर में साथ देखा गया था। यहां पुलिस से बचने के चक्कर में दोनों में अलग हो गए थे। अब पुलिस पपलप्रीत से पूछताछ कर रही है ताकि अमृतपाल के बारे में पता लगाया जा सके और उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।