जनसुनवाई में 45 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मंगलवार को नागौद विकासखण्ड अन्तर्गत पतवारा गांव की बेबा विद्या चौधरी अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट सभागार जन सुनवाई में पहुंची। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को आवेदन देकर विद्या ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद मेरे परिवार में आय का दूसरा साधन नहीं होने से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिससे मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पडता है। जन सुनवाई में विद्या ने विधवा पेंशन एवं परिवार सहायता का लाभ दिलाये जाने का आग्रह किया। अपर कलेक्टर ने विद्या की समस्या को गम्भीरता से सुनकर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सौरभ सिंह को त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देश दिये। उप संचालक श्री सिंह ने आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त महज आधे घण्टे में विद्या चौधरी को विधवा पेंशन का स्वीकृत आदेश प्रदान किया। समस्या का त्वरित निराकरण हो जाने पर विद्या चौधरी बेहद खुश हुई। जन सुनवाई में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आरती यादव तथा गोविन्द सोनी ने भी जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुये।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, धान उपार्जन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 1 लाख 25 हजार 952 हितग्राहियों का आनलाइन पंजीयन
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरी निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से मंगलवार की सायं 7 बजे तक 1 लाख 25 हजार 952 महिला हितग्राहियों के सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जो कि 313113 हितग्राहियों के अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 40 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में सोमवार की सायं 7 बजे तक 1 लाख 4 हजार 972 पंजीयन जिले में किए गए थे। जबकि मंगलवार की शाम 7 बजे तक 1 लाख 25 हजार 952 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसके अनुसार जनपद पंचायत अमरपाटन में 11534, मैहर में 18841, मझगवां में 10363, नागौद में 14157, रामनगर में 8042, रामपुर बघेलान में 12180, सोहावल में 12747 और जनपद पंचायत उचेहरा में 8088 हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन किए गए हैं।
नगरीय निकाय संस्थाओं में अब तक नगर निगम सतना में 12212, नगर पालिका मैहर में 4086 नगर परिषद अमरपाटन में 1155, बिरसिंहपुर में 1929, चित्रकूट में 1254, जैतवारा में 1234, कोटर में 865, नगरपरिषद कोठी में 1127, नागौद में 1847, न्यू रामनगर में 1920, रामपुर बघेलान में 1149 और नगर परिषद उचेहरा में 1222 ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं।
इस माह 6 दिन नहीं होगी लाडली बहना योजना आवेदनों ण्की प्रविष्टि
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त जिलों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों मे ंवार्डवार कैम्प लगाकर सम्भावित पात्र हितग्राही की आनलाईन प्िरवष्टि कराई जा रही है।
राज्यशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शासकीय अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल माह में 6 दिन लाडली बहना योजना के आवेदन पत्रों की प्रविष्टि आनलाइन नहीं की जायेगी। आयुक्त महिला बाल विकास डॉ. रामराव भोसले ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि 9 अप्रैल रविवार, 14 अप्रैल डॉ. अम्बेडकर जयंती एवं बैसाखी, 16 अप्रैल रविवार, 22 अप्रैल अक्षय तृतीया, ईद-उलफितर और 23 अप्रैल, 30 अप्रैल रविवार अवकाश के दिन आनलाईन प्रविष्टि नहीं कराई जाये। शैडो एरिया के हितग्राहियों के आवेदन पत्रों की आनलाईन प्रविष्टि इन दिनों में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लाकर की जा सकेगी।