सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल का उपार्जन किया जाता है। पंजीकृत किसानों से जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेंहू का उपार्जन कार्य जारी है। जिले भर में सहकारी समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है।
इस वर्ष किसानों को गेंहू खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेंहू के बिक्री का दिनांक तथा समय एमपी ई-उपार्जन डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं। किसान सबसे पहले ई-उपार्जन पोर्टल पर उपार्जन की लिंक क्लिक करें। इसमें स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिखेगा। किसान अपना पंजीयन कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान तहसील, उपार्जन केन्द्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करें। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट करें। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका प्रिंट निकाला जा सकता है। किसान अपने पंजीकृत एन्ड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन कार्य दिवस की होगी। जिस तहसील में किसान की भूमि है उस तहसील के किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेंहू बेच सकते हैं। शासन द्वारा गेंहू उपार्जन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है।
मतगणना प्रवेश पत्र जारी करने हेतु लगाई कर्मचारियों की डयूटी
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े द्वारा मतगणना कक्षों में प्रवेश हेतु मतगणना अभिकर्ता एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इनमें एमएलबी के प्रधानाध्यापक बीएल माझी, शा0उ0मा0वि0 सितपुरा के माध्यमिक शिक्षक रविशंकर तिवारी, शा0उ0मा0वि0 चोरहटा के सहायक ग्रेड-3 प्रदीप दहायत तथा शा0उ0मा0वि0 टिकुरिया टोला के लेखापाल संजय श्रीवास्तव शामिल है। नियुक्त कर्मचारियों को 20 मई से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल के कक्ष क्रमांक-10 में उपस्थित होकर मतगणना अभिकर्ताओं एवं अधिकारियों-कर्मचारियों के मतगणना प्रवेश पत्र नियमानुसार तैयार किये जाने का कार्य सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया गया है।
राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिये आवेदन 31 मई तक
खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा वर्श 2024 की खेलवृत्ति के लिये प्रतिभावान खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता रहे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी खेलवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता को 10 हजार रुपये, रजत पदक विजेता को 8 हजार रुपये एवं कांस्य पदक विजेता को 6 हजार रुपये की राशि खेलवृत्ति के रुप में दी जायेगी। इस संबंध की अधिक जानकारी और दिशा-निर्देश खेल एवं कल्याण कार्यालय जवाहर नगर सतना एवं खेल विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
———9