Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: पेयजल संकट की निगरानी के लिये कंट्रोल रूम स्थापित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कार्यपालन मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सतना रावेन्द्र सिंह ने बताया कि सतना जिले में ग्रीष्मकाल में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित हैण्डपम्पों के खराब होने/जल स्तर में गिरावट के कारण सम्भावित पेयजल संकट के दृष्टिगत सतत निगरानी के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07672-226286 है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बालेन्द्र तिवारी मो.न. 9685243146 को बनाया गया है। साथ ही टेलीफोन अटेन्डेन्ट रामसुरेश तिवारी मो.न. 9575626667 और खानसामा संतोष सोंधिया मो.न. 8085979126, सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक। टेलीफोन अटेन्डेन्ट परमेश्वरदीन कोल मो.न. 9993231388 तथा पम्प अटेन्डेन्ट संदीप कुमार दाहिया मो.न. 7489657298 दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक दायित्व का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा सप्ताहिक अवकाश के दिनों में प्रथम पाली में रमाकान्त मल्लाह मो.न. 9755094710 सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा द्वितीय पाली में शिवशंकर पटेल मो. न. 7415296495 द्वारा दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक दायित्व का निर्वहन किया जायेगा।

जिला पंचायत के सामान्य सम्मिलन की बैठक 12 अप्रैल को

सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि जिला पंचायत सतना के सामान्य सम्मिलन की बैठक 12 अप्रैल को दोपहर 12ः30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जायेगी। संबंधित अधिकारी बैठक की जानकारी का फोल्डर 35 प्रतियों में निर्धारित तिथि के 5 दिवस पूर्व तैयार कर शाखा प्रभारी जिला पंचायत सतना को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये और बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करे। बैठक में विभाग प्रमुख ही उपस्थित रहेंगे, प्रतिनिधि, मान्य नहीं किये जायेंगे।

कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 8 से 15 अप्रैल तक

राज्यशिक्षा केन्द्र भोपाल ने स्थानीय वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा 3, 4, 6 एवं कक्षा 7 के लिए संशोधित कार्यक्रम निर्धारित किया है। यह स्थानीय परीक्षा में जिला स्तर पर 8 से 15 अप्रैल के बीच सम्पन्न करने को कहा गया हैं कतिपय जिलों में प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकायें के मुद्रण में बिलम्ब के कारण संशोधित तिथि जारी की गई है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने सभी कलेक्टरों को लिखे पत्र में पूर्व में जारी समय सारणी को संशोधित कर परीक्षायें कराने और प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये है।

About rishi pandit

Check Also

MP: क्रिप्टोकरेंसी के चक्कर में फंसकर युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी छोड़ा, दो बच्चों का पिता था मृतक

Madhya pradesh ujjain ujjain young man hanged himself after getting trapped in cryptocurrency scam also …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *