सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राश्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच-उपचार एवं परामर्श के लिए 20 मई 2024 को प्रातः 9 बजे से जिला चिकित्सालय सतना में ट्रामा सेंटर, भूतल, माड्युलर ओटी के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन तथा आरएमओ द्वारा शिविर में मेडीकल कालेज और चिकित्सालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इनमें आर्थोपेडिक विशेशज्ञ डॉ. सुजीत मिश्रा, नाक, कान, गला डॉ. कार्तिकेश गुप्ता, एमडी कम्युनिटी मेडीसीन डॉ. प्रियंका खाटवानी,, डेंटिस्ट डॉ. सपना सिंह, नेत्र रोग डॉ. रजनीश, साईकेट्रीस्ट डॉ. धीरेन्द्र मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद अशरफी, नर्सिग आफीसर श्रीमती मिथलेश गौतम, श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा तथा श्रीमती दिव्या मिश्रा, फार्मसिस्ट डॉ. अजीत सिंह, लैब टेक्नीशियन दीपक चौधरी, नेत्र रोग सहायक कुलदीप कोल, लैब अटेन्डेंट मो. इमरान खान, आयुश्मान कार्ड अभय विश्वकर्मा तथा वार्ड ब्याय घनश्याम सोनी की डयूटी लगाई गई है।
समर्थन मूल्य पर गेंहूॅ उपार्जन अब 20 मई तक
सतना 17 मई 2024/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मई 2024 तक तक किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे। जिले में कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य की अवधि 20 मई 2024 तक गेहूं खरीदी की तिथि बढाई गई है। उपार्जन केन्द्रो पर गेहूं खरीदी का कार्य सप्ताह में 7 दिवस (सोमवार से रविवार) किया जा रहा है।
किसानों से 31 मई तक होगा चना, मसूर और सरसों का उपार्जन
जिले के किसानों से रबी विपणन वर्ष 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर की जा रही है। चना, मसूर और सरसों के उपार्जन का कार्य 31 मई तक जारी रहेगा। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि शासन द्वारा चना 5 हजार 440 रुपये प्रति क्विंटल मसूर 6 हजार 425 रुपये प्रति क्विंटल एवं सरसों 5 हजार 650 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा को देखते हुये शुद्ध पेयजल, छायादार बैठने के स्थान, सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे उपार्जन केन्द्रों या कियोस्क अथवा स्वयं द्वारा अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुक कर अपनी उपज का विक्रय शासकीय उपार्जन केन्द्रों पर करें।
मतगणना परिणाम पत्रक तैयार कराकर आरओ को उपलब्ध कराने नोडल अधिकारी नियुक्त
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतगणना के दिन सारणीयन, प्रारुप 20 अंतिम परिणाम पत्रक (राउंडवार एवं मतदान केंद्रवार), निर्वाचन की विवरणी (प्रारुप 21‘ड’), 21‘ग’, 21‘सी’ से संबंधित कार्यों के लिये जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी की सहायता के लिये जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी रितुराज मिश्रा को सहायक नोडल एवं विधानसभावार सहायक अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति की है। नियुक्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मतगणना दिनांक को गणना कक्षा से प्राप्त प्रारुपों को एक्सेल सीट में तैयार करायेंगे। इसके साथ ही प्राप्त प्रारुप की प्रत्येक प्रविष्टि का मिलानकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नियुक्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को 29 मई 2024 को अपरान्ह 2 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित मतगणना परिणाम पत्रक से संबंधित प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही मतगणना दिवस को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर नोडल अधिकारी के समक्ष अपनी उपस्थित देना सुनिश्चित करेंगे।
