सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को मझगवां विकासखंड के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कैंम्पों का निरीक्षण कर आनलाईन पंजीयन की गतिविधियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत मझगवां, पटना, खुर्द तथा हिरौंदी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कैंम्पों का निरीक्षण कर पंजीयन प्रक्रिया देखी। उन्होंने कैंम्पों में मौजूद महिला हितग्राही को योजना तथा पात्रता संबंधी जानकारी भी दी।
अपर कलेक्टर ने किया नगर पंचायत नागौद में कैम्पों का निरीक्षण
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह भी शुक्रवार को नगर पंचायत नागौद के भ्रमण पर रहे। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में लगाये गये मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कैम्पों का निरीक्षण कर पंजीयन कार्य का जायजा लिया।
कठपुतली खेल से किया जा रहा योजना का प्रचार
सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आनलाईन पंजीयन के लिये ग्रामवार, नगरीय निकाय वार्डवार कैम्प लगाये गये हैं। इन कैम्पों में जहाँ एक ओर महिला हितग्राहियों की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी जा रही है। वही योजना के लाभ से कोई पात्र हितग्राही वंचित न रह जाये इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से योजना का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप में किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कठपुतली खेल के माध्यम से कराये जा रहे योजना के प्रचार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने कठपुतली खेल में समाहित स्थानीय लोक संगीत के जरिए गाँव-गाँव ग्रामीण जनों को योजना की सम्पूर्ण जानकारी मनोरंजक तरीके से दी जा रही है।
अधो-संरचना निर्माण के लिए 36 निकायों को 200 करोड़ की राशि जारी
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधो-संरचना निर्माण योजना में 36 नगरीय निकायों को 200 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं। इस राशि से नगरों में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सी.सी रोड, पार्किंग, ऑडीटोरियम, विद्युतीकरण और सौन्दर्यीकरण जैसे विभिन्न विकास कार्य किए जायेंगे।
यह राशि नगर निगम ग्वालियर, देवास, खण्डवा, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर और भोपाल सहित नगरीय निकाय भाण्डेर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सुरखी, टीकमगढ़, खरगापुर, राजनगर, नागौद, मैहर, अमरपाटन, गोविन्दगढ, बरगवां, ब्यौहारी, मण्डला, सिवनी, हरदा, माखननगर, सोहागपुर, ओैबेदुल्लागंज, मंडीदीप, साँची, सीहोर, बदनावर, नीमच, अठाना, सिंगोली और कन्नौद को जारी की गई है।