Sunday , May 12 2024
Breaking News

Satna: चित्रकूट के गौरव दिवस पर सम्पन्न हुआ प्रभु श्री राम का प्रकटोत्सव

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ चित्रकूट में श्री राम कथा पर आधारित लीला प्रस्तुतियों के क्रम में श्रीराम ‘‘प्राकट्य पर्व’’ मध्यप्रदेश शासन, म.प्र. संस्कृति विभाग एवं अयोध्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश, जिला प्रशासन सतना के संयुक्त तत्वावधान में सप्त दिवसीय श्री राम प्रकट उत्सव पर्व रामघाट चित्रकूट मध्यप्रदेश गंगा मंदाकिनी के सुरम्य तट पर आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया। 24 मार्च को श्री राम प्राकट्य पर्व का विधिवत उद्घाटन सत्र 6ः30 शाम से आरंभ होकर मध्य रात्रि तक प्रतिदिन आयोजित किया गया। सप्त दिवसीय श्री राम प्राकट्य उत्सव के आयोजन तथा कार्यक्रमों का विवरण देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रतिदिन 6ः30 से भक्ति गायन एवं प्रभु श्रीराम के जीवन से संदर्भित आदर्श चरित्रों की जीवंत प्रस्तुतियां लीला मंडलियों द्वारा की गई है। 24 मार्च को लीला प्रसंगों के क्रम में वृंदावन के श्री कृष्ण लीला संस्थान वृंदावन द्वारा शिव पार्वती संवाद, नारद मोह, राम जन्म की लीला प्रसंगों का सुमधुर अभिनय प्रस्तुत किया गया। 25 मार्च शनिवार को भक्ति गायन के क्रम में ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी कलाकार सागर ने इस मंच से बुंदेली शैली का लोक गायन, प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित लोक भजनों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की लीला प्रसंगों के क्रम में सांस्कृतिक संगम गोरखपुर द्वारा विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, पुष्प वाटिका, धनुष यज्ञ की एवं श्री राम विवाह का सुंदर मंचन किया गया। 26 मार्च को भक्ति गायन के क्रम में यशो मिश्रा एवं साथी कलाकार रीवा के द्वारा प्रस्तुति प्रदान की गई।

लीला प्रसंगों के क्रम में श्री राम वन गमन, निषाद मिलन, केवट प्रसंग, भरत कैकई संवाद, भरत मिलाप की मनोहारी लीलाओं का मंचन सांस्कृतिक संगम गोरखपुर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। 27 मार्च सोमवार को भक्ति गण के क्रम में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायक कलाकार पवन तिवारी एवं साथी कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति इसी मंच से दी गई। 28 मार्च को भक्ति गायन के क्रम में सीधी की नवोदित प्रतिभा सुश्री इशिका पांडे एवं साथी कलाकार ने श्री राम प्रकट उत्सव पर्व के संबंधित गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी। अगले क्रम में लीला प्रसंगों पर आधारित श्री राम सुग्रीव मित्रता एवं हनुमान रावण संवाद, लंका दहन की आकर्षक लीला का मंचन आदर्श रामलीला मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। 29 मार्च बुधवार को भक्ति गायन के क्रम में बाल कलाकार सुश्री मान्या पाण्डेय एवं साथी कलाकार सीधी ने सुमधुर प्रस्तुति की। लीला के क्रम में श्री रामलीला का मंचन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, आदर्श रामलीला मंडली खजुरी ताल सतना के माध्यम से बहुत ही मार्मिक ढंग से सभी लीलाओं का आकर्षक मंचन किया गया। रामनवमी 30 मार्च गुरुवार को भगवान श्री राम के प्रकट उत्सव श्री रामनवमी एवं दुर्गा नवमी के उपलक्ष में आकर्षक गायन में आकाशवाणी छतरपुर एवं बुंदेलखंड की बुंदेली लोक गायिका श्रीमती उर्मिला पाण्डये एवं साथी कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *