Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: नवसाक्षरो की मूल्यांकन परीक्षा 19 को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 19 मार्च को नवसाक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में 22872 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित की गई है। किंतु परीक्षार्थी को अधिकतम 2 घंटे का समय परीक्षा देने हेतु दिया जाएगा।
जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ए0श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में ऐसे नवसाक्षरों को सम्मिलत किया जाना है, जो कार्यक्रम अंतर्गत सर्वे में चिन्हित किए गए हैं एवं अक्षर साथी द्वारा नामांकन किया जाकर अध्ययन कार्य कराया हो। ऐसे नवसाक्षर जो पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, किंतु उनके पास किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र ना हो उन्हें भी परीक्षा में सम्मिलित किया जा सकता है। समस्त सम्मिलित नवसाक्षर की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली और गेहूं उपार्जन की संभागीय बैठक 20 मार्च को

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं रबी उपार्जन की तैयारी के संबंध में प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक कलेक्टर कार्यालय सतना में आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में रीवा और शहडोल संभाग के जिलों के कलेक्टर एवं जिलों में पदस्थ भारतीय खाद्य निगम, खाद्य सहकारिता, नापतोल, मार्कफेड, वेयर कारपोरेशन, कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन के ताला गांव को दी सौगात’

7 करोड 58 लाख रू. की लागत से होगा महाविद्यालय का निर्माण

राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शासकीय महाविद्यालयो में निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिस क्रम में सतना जिले के अमरपाटन अंर्तगत ताला ग्राम को शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु 7 करोड़ 58 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हो जाने से आसपास क्षेत्र के लगभग 80 से 90 गावों के छात्र छात्राओं को अब दूर दराज अध्ययन के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *