Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: मैहर में 48 वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात्रि 8 बजे से नगर पालिका मैहर के बस स्टैंड ग्राउंड में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का शुभारंभ 17 मार्च को रात्रि 8 बजे से होगा। कार्यक्रम में प्रथम दिन मैहर बैण्ड द्वारा वृन्द वादन से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इसके उपरांत पं0 सुरेश तलवलकर एवं साथी द्वारा तालयात्रा, विदुषी मंजुषा पाटिल का गायन, हिमांशु नंदा का वासुरी वादन तथा वर्णा रावत द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
इसी प्रकार 18 मार्च को मैहर बैण्ड द्वारा वृन्द वादन, ऋषि वरूण मिश्रा प्रयागराज का गायन, पं0 नयन घोष का सितार वादन, विदुषी सीमा घोष का गायन, गोस्वामी दिव्येश कुमार महराज का पखावज वादन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 19 मार्च को शमा भाटे एवं साथी- कथक समूह, भुवनेश कोमकली का गायन, पं0 जेतेन्द्र नारायण मजूमदार द्वारा सरोद वादन, स्वप्नोकल्पा दासगुप्ता एवं शर्मिष्ठा चट्टोपाध्याय का ओडिसी युगल तथा शास्त्रीय वाद्य वृन्द का वृन्दवादन होगा।

फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु अपीलीय अधिकारी नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2023 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिसके अनुसार संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरेश कुमार गुप्ता जनपद पंचायत उचेहरा, नागौद, मैहर, अमरपाटन अर्न्तगत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की अपील न्यांयालय अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर कक्ष क्रमांक 01 में सुनेंगे। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी नीरज खरे जनपद पंचायत रामनगर, रामपुर बाघेलान, मझगवां, सोहावल के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायत की अपील न्याायालय अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर शहर कक्ष क्रमांक जी03 में सुनेंगे।

छात्रवृत्ति भुगतान का लाईव प्रसारण आज

प्रदेश के मुख्य्मंत्री 17 मार्च को दोपहर 12.30 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में बेबसाइट ूमइबंेजयहवअण्पदध्उचध्बउमअमदजे पर आनलाईन सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *