Friday , July 25 2025
Breaking News

103 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा

जिले के बेरला थाना पुलिस ने गांजा के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत के 103 किलो गांजा को जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गांजे को पिकअप वाहन से भरकर ओडिशा से भिलाई ले जा रहा था। एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर ग्राम सरदा आंदु चौक पर पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 JD 7437 को रोककर तलाशी लेने पर पिकअप डाला के पीछे नीचे छुपाकर रखे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

आरोपी मोहम्मद खान ऊर्फ अयाज पिता इम्तियाज खान उम्र 24 साल निवासी मछली मार्केट, पावर हाउस भिलाई जिला दुर्ग के कब्जे वाले पिकअप वाहन से 103 पैकेट खांकी रंग के सेलो टेप में पैकिंग किया गांजा एक क्विंटल तीन किलो, इसकी कीमत दस लाख रुपये व एक पिकअप वाहन पांच लाख रुपए समेत अन्य सामान जब्त किया है। आरोपी से पुछताछ करने पर पता चला कि गांजे की बिक्री हेतु परिवहन करते ओडिशा से भिलाई ले जाना बताया।आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री निवास में हरेली उत्सव: दिखी परंपरा और प्रगति की अनूठी झलक

मुख्यमंत्री निवास में हरेली उत्सव: दिखी परंपरा और प्रगति की अनूठी झलक पारंपरिक-आधुनिक कृषि यंत्रों, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *