सतना. भास्कर हिंदी न्यूज़/ ग्राम पंचायत बेला ज.प.सोहावल के अन्तर्गत बठिया खुर्द मे स्थित चईता टोला के स्कूल डायसेस कोर्ड 23130733901 मे बच्चो का खाना बनाने वाले बर्तनों का अभाव था ,जिसके कारण बच्चो का खाना नही बन पा रहा था। ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जानकारी प्राप्त होने पर जनपद सोहावल अध्यक्ष राजेश रावत और निर्माण समिति अध्यक्ष रावेंद्र सिंह (लल्ला)* द्वारा खाना बनाने एवं बच्चो के लिए पानी पीने का संपूर्ण सामान श्री मती विमला साकेत रसोइया को प्रदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान लोली कोल शुभम रैकवार इंद्र भान साकेत रामलाल कोल रघुनंदन चौधरी नन्द लाल कोल अनिल कोल लाला कोल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे l
सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती शिविर आज मझगंवा में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (आजीविका मिशन) के माध्यम से जनपद पंचायतों के सभागारों में 17 मार्च 2023 तक सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के पद पर भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक गार्डियनस सिक्योरिटी फोर्स हैदराबाद द्वारा किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा जवान के लिए न्यूनतम 10वीं पास, 20 से 37 वर्ष आयु वर्ग के 167.5 सेंटीमीटर ऊचांई और 55 किलोग्राम वजन तथा सुपरवाईजर के पद हेतु न्यूनतम ग्रेजुएट एवं कम्प्यूटर, एनसीसी, पास, 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 173 सेंटीमीटर ऊचांई और 60 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा।
जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0डे0रा0ग्रा0आ0 मिशन ने संबंधित विकासखंडों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि भर्ती शिविर में अर्हताकारी ग्रामीण बेरोजगार युवकों को भर्ती शिविर के बारे में सूचित करते हुये नियत तिथि में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि 16 मार्च को जनपद पंचायत मझगंवा तथा 17 मार्च को जनपद पंचायत उचेहरा जनपद पंचायत के सभागार में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पदों की भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा।
राष्ट्रीय शिक्षुता कार्यशाला आज
कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालयएवं क्षेत्रीय कौशल विकास निर्देशालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अप्रैल 2023 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में अप्रेंटिस ट्रेनिंग को बढ़ावा देने 10 जिलों में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। रीवा संभाग के अंतर्गत संभाग स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला 16 मार्च को डीएनडी होटल एंड रिसोर्ट पन्ना रोड सतना में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित की जा रही है।