Tuesday , August 5 2025
Breaking News

अहमदाबाद में दूध में थूक मिलाकर बनाया वीडियो, मिल्क फैक्ट्री में कर्मचारी की घिनौनी हरकत, जेल नहीं मौत की सजा दो

अहमदाबाद 

आप सुबह जिस दूध की चाय पीते हैं या फि पूजा में इस्तेमाल करते हैं। अगर आप को पता चले कि उसे किसी पहले ही झूठा किया हुआ है या फिर उसमें थूक मिलाया तो आप पर क्या गुजरेगी? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स दूध से भरे कई कैन से दूध निकालकर पी रहा है। ऐसा करते वक्त दूध का कु हिस्सा वापस कैन में गिर रहा। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद की सुखदेव सिंह चावड़ा मिल्क फैक्ट्री का है। इसके बाद यूजर्स वीडियो में दिख रहे शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अहमदाबाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस वीडियो की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आया इस वीडियो में जिस व्यक्ति यह करते हुए देखा जा रहा है। उसका नाम सुखदेव सिंह चावड़ा होने की बात कही जा रही है। दावा किया गया है कि ये अहमदाबाद में दूध डेयरी चलाता है। यह सभी कैन के दूध को झूठा कर रहा है और यही झूठा दूध बेचता भी है। अगर यही काम किसी मुस्लिम ने किया होता तो उसपर एफआईआर होकर अबतक जेल हो चुकी होती। एक अन्य पोस्ट में दावा किया है कि वीडियो में दूध को झूठा कर रहा शख्स सुखदेव सिंह चावड़ा (Sukhdev Singh Chavda) की दूध फैक्टरी का एक कर्मचारी है।

पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स गुजरात पुलिस को कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। क्रांति कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है कि दूध में थूक मिलाते हुए हंसी मजाक कर वीडियो भी बना रहे हैं। सोचिए इस दूध का कितनों लोगों ने चाय पी होगी, बच्चों ने दूध पिया होगा। इस दूध को पूजा पाठ में इस्तेमाल किया गया होगा। खाने पीने चीजों में थूक मिलाकर बेचने वालों को मौत की सज़ा मिलनी चाहिए। क्रांति कुमार ने अपनी पोस्ट में अहमदाबाद पुलिस को टैग भी किया है। कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि फैक्ट्री में तैयार किए गए दूध की वह जांच कर रहा है,हालांकि जांच के इस अजीबोगरीब तरीके ने विवाद खड़ा कर दिया है।

सरकारी नौकरी का शौक तुम्हें होगा
कुछ यूजर्स ने निजी तौर पर जांच करके सुखदेव सिंह चावड़ा की डिटेल तक साझा कर दी है। एक अन्य वीडियो में सुखदेव सिंह चावड़ा बताया जा रहा शख्स यही कृत्य करते हुए दिख रहा है। इसमें उसने एक वॉयस ओवर डाली है कि सरकारी नौकरी का शौक तुम्हें होगा। मुझे तो अपने बिजनेस को सफल करना है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि दूध में थूक, भरोसे की हत्या है। इन लोगों को सिर्फ जेल नहीं मौत की सज़ा मिलनी चाहिए। ध्यान रहे, धर्म नहीं, अपराध बड़ा है। गुजरात पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग है।

About rishi pandit

Check Also

भगवान सबके, फंड एक का क्यों? सुप्रीम कोर्ट का बांके बिहारी समिति से कड़ा सवाल

नई दिल्ली वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और उसके रखरखाव को लेकर सुप्रीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *