Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: नेहरू युवा केंद्र द्वारा ज़िला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में गत दिवस किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए युवा अपने जन्मदिन में एक पौधा अवश्य लगाएं साथ ही उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लें। पूर्व सदस्य जिला पंचायत उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव में बदलाव देखने को मिलता है। प्राचार्य डॉ0 शिवेश प्रताप सिंह ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। अंर्तराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष विषय पर विशेष वक्ता पद्मश्री बाबूलाल दहिया ने मोटे अनाज की उत्पादन एवं उपयोग के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में डॉ महेंद्र कुमार तिवारी. डॉ गौहर खानं डॉ क्रांति मिश्रा. शिवानी पांडे, आकांक्षा पांडे, आयुष केसरवानी, योगेश कुशवाहा, अनुराग गौतम एवं युवाओं ने सामाजिक विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम संचालन एमपी द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में फिट इंडिया युवा मंडल चौथार ,महाराणा प्रताप युवा मंडल महिदल कला, सरदार युवा मंडल सूआ, महिला मंडल वीरदत्त, अमरपाटन को खेल सामग्री वितरित कराई गई। कैच द रेन 3.0 के लॉंचिंग की गई तथा वर्षा जल के बचाव में युवाओं ने संकल्प लिया।

48 वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह मैहर में 17 से 19 मार्च तक

मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात्रि 8 बजे से नगर पालिका मैहर के बस स्टैंड ग्राउंड में प्रारंभ होगी। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह कार्यक्रम में प्रथम दिन 17 मार्च को मैहर बैण्ड द्वारा वृन्द वादन से कार्यक्रम के उपरांत पं0 सुरेश तलवलकर एवं साथी द्वारा तालयात्रा, विदुषी मंजुषा पाटिल का गायन, हिमांशु नंदा का वासुरी वादन तथा वर्णा रावत द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
इसी प्रकार 18 मार्च को मैहर बैण्ड द्वारा वृन्द वादन, ऋषि वरूण मिश्रा प्रयागराज का गायन, पं0 नयन घोष का सितार वादन, विदुषी सीमा घोष का गायन, गोस्वामी दिव्येश कुमार महराज का पखावज वादन कार्यक्रम होगा । कार्यक्रम के अंतिम दिवस 19 मार्च को शमा भाटे एवं साथी- कथक समूह, भुवनेश कोमकली का गायन, पं0 जेतेन्द्र नारायण मजूमदार द्वारा सरोद वादन, स्वप्नोकल्पा दासगुप्ता एवं शर्मिष्ठा चट्टोपाध्याय का ओडिसी युगल तथा शास्त्रीय वाद्य वृन्द का वृन्दवादन होगा।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का शुभारंभ 17 मार्च को प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के मुख्यातिथ्य तथा प्रदेश के वन मंत्री एव जिले के प्रभारी मंत्री डा0 कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद गणेश सिंह, विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गीता संतोष सोनी उपस्थित रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *