सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा सहायक संपरिक्षक. सहायक जनसंपर्क अधिकारी. सहायक नगर निवेक्ष़्ाक. सहायक राजस्व अधिकारी. सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा भू अभिलेख राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी कार्यपालिक पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 15 मार्च से 21 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु 15 मार्च से 21 मार्च 2023 तक के लिए सहायक समन्वयक, प्रशासनिक आर्ब्जवर सुरक्षा आर्ब्जवर तथा आर्ब्जवर नियुक्त किए गए है। जिसके अनुसार समस्त परीक्षा केन्द्र के लिए सहायक समन्वयक सुरेश जादव संयुक्त कलेक्टर, प्रशासनिक आर्ब्जवर उडनदस्ता हेतु एसडीएम नीरज खरे. नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष संतोष पाण्डेय तथा सुरक्षा समन्वयक डीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार से विंध्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा में व्याख्याता विनय गुप्ता एवं सहायक प्राध्यापक बृजेन्द्र सिंह, मारूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन महादेवा रोड में सहायक प्राध्यापक डा0.देवेन्द्र कुमार सिंह, डा. रमेश पटेल, श्री रामाकृष्ण कॉलेज रीवा रोड भरहुत नगर.में सहायक प्राध्यापक डा. गिरीश राय, डा. अंकित पाण्डेय, मां मीरा कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल वैष्णो देवी मंदिर डालीबाबा में सहायक प्राध्यापक डा. शारदा सोनी, ताराचन्द्र यादव तथा आदित्य ग्रुप ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महदेवा रोड शेरगंज हेतु सहायक प्राध्यापक डा. बलरामदास एवं पंकज सेन को आर्ब्जवर नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों पर भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार तैयार किए गए है।
सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती शिविर मैहर में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (आजीविका मिशन) के माध्यम से जनपद पंचायतों के सभागारों में 17 मार्च 2023 तक सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के पद पर भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक गार्डियनस सिक्योरिटी फोर्स हैदराबाद द्वारा किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा जवान के लिए न्यूनतम 10वीं पास, 20 से 37 वर्ष आयु वर्ग के 167.5 सेंटीमीटर ऊचांई और 55 किलोग्राम वजन तथा सुपरवाईजर के पद हेतु न्यूनतम ग्रेजुएट एवं कम्प्यूटर, एनसीसी, पास, 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 173 सेंटीमीटर ऊचांई और 60 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा।
जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0डे0रा0ग्रा0आ0 मिशन ने संबंधित विकासखंडों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि भर्ती शिविर में अर्हताकारी ग्रामीण बेरोजगार युवकों को भर्ती शिविर के बारे में सूचित करते हुये नियत तिथि में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि 15 मार्च को जनपद पंचायत मैहर, 16 मार्च को जनपद पंचायत मझगंवा तथा 17 मार्च को जनपद पंचायत उचेहरा जनपद पंचायत के सभागार में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पदों की भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा।