सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पुलिस अभिरक्षा से हत्या के आरोपी के भाग निकलने के मामले में हुई लापरवाही पर सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने सख्ती दिखाई है। एसपी ने इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को जिला अस्पताल कैम्पस से हत्या के आरोपी साहब लाल भुइयां उर्फ सिब्बी के पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने के मामले में उप निरीक्षक आरएन रावत तथा आरक्षक ददेन्द्र सिंह बघेल एवं जितेंद्र सिंह बुंदेला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सतना एसपी ने आरोपी की फरारी के मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही माना है। उन्होंने तीनों पुलिस कर्मियों का निलंबन आदेश जारी कर दिया। बताते चले कि गत 27 दिसंबर से केंद्रीय जेल सतना में बंद हत्या के आरोप में विचाराधीन बंदी साहब लाल भुइयां उर्फ सिब्बी शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल से फरार हो गया। उसे तबियत बिगड़ने की शिकायत पर जेल से पुलिस अभिरक्षा में 12 अन्य बंदियों के साथ मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में जब बंदियों को पुलिस वैन से उतारा जा रहा था तभी साहब लाल पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। वह अस्पताल के पिछले गेट की तरफ से खोवा मंडी होते हुए बाजार के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने घंटों उसकी तलाश में खाक छानी लेकिन हाथ खाली ही रहे। साहब लाल को राकेश मिश्रा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
दो साल में कई आरोपी फरार
सतना में लगातार आरोपितों के फरार होने के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दो साल में तीन से चार ऐसे मामले सामने आए हैं जब पुलिस अभीरक्षा या जेल से आरोपित फरार हो गए हैं। मैहर जेल में बीते वर्ष आरोपित फरार हुए थे। इसी तरह मझगवां थाना से भी डकैत फरार हो गया था।