Sunday , November 24 2024
Breaking News

Umaria: मानपुर के निकट ग्राम उरदना में घुसा बाघ, लोगों में दहशत

उमरिया,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम उरदना में सोमवार की सुबह एक बूढ़ा बाघ घुस आया है। बाघ के आने के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और गांव के लोग बाघ को गांव से दूर करने के प्रयास में जुट गए। बाघ के यहां पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद पार्क प्रबंधन ने हाथी दल को भी यहां भेज दिया है। एक हाथी दल में 3 हाथी और कई कर्मचारी शामिल हैं, जो जंगल से लगे ग्राम उर्दाना के बाहरी हिस्से में तैनात हैं। बताया गया है कि बाघ ने अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

क महीने से सक्रिय

जानकारी यह सामने आ रही है कि यह बाग पिछले एक महीने से नौगांवा ग्राम के आसपास सक्रिय था। जंगल से लगे नौगांवा के हिस्से में यह बाघ कई बार देखा जा चुका है। यही बाघ सोमवार की सुबह जंगल से होता हुआ ग्राम उर्दना पहुंच गया। खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने सुबह इस बाघ को देखा तो वह घबरा गए और लौटकर गांव आ गए। इसके बाद गांव के लोगों के साथ ग्रामीण वापस जंगल से लगे गांव के उस हिस्से में पहुंचे जहां बाघ देखा गया था। बाघ गांव और जंगल की सीमा के बीच झाड़ियों में छुप कर बैठा हुआ था।

इकट्ठे हुए ग्रामीण

बाघ के आने की जानकारी मिलने के बाद लाठी-डंडों के साथ उर्दाना के ग्रामीण गांव की सीमा पर पहुंच गए। इस बीच गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचने लगे और हाथी दल को भी बुला लिया गया। हाथी दाल और वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और बाघ को जंगल के अंदर खदेड़ने के प्रयास में जुट गए। हालांकि 11 बजे तक बाघ को जंगल के अंदर नहीं खदेड़ा जा सका था। बाघ भी जंगल के अंदर जाने में आनाकानी करता हुआ नजर आ रहा था। वन विभाग के कर्मचारी लगातार रेस्क्यू आपरेशन में जुटे हुए हैं।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *