सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा सहायक संपरिक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक,सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा भू-अभिलेख राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी कार्यपालिक पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक जिले के 5 परीक्षा केंद्रों विंध्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा. मारूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन महादेवा रोड. श्री रामाकृष्ण कॉलेज रीवा रोड भरहुत नगर. मां मीरा कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल वैष्णो देवी मंदिर डालीबाबा. आदित्य ग्रुप ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महदेवा रोड शेरगंज में दो पालियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक ऑनलाइन आयोजित होगी। परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में प्रातः 7 से 8 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक नियत है।
संयुक्त कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में 5 पुलिस गार्ड दो पुरुष एक महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने. परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए सुरक्षा समन्वय नियुक्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार सीएमएचओ प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों पर भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा के संचालन में उच्च मानकों एवं स्वच्छता से समझौता किए बिना अभ्यर्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे। अधीक्षण यंत्री एमपीईबी 15 मार्च से 26 अप्रैल तक जिले के 5 परीक्षा केंद्रों में विद्युत व्यवस्था प्रवाह सतत रूप से बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी 15 मार्च से 26 अप्रैल तक परीक्षा केंद्र तक आवागमन के लिए यातायात सुलभ बनाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार नगर निगम द्वार्रा अिग्नशामक यंत्रों की व्यवस्था की जायेगी।
Tags exam EXAM DATE exam programe mp MP News satna satna news vindhya vindhya news
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …