अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के पसान नगरपालिका सीएमओ के निजी वाहन की टक्कर से सड़क पर खड़े एक मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोट पहुंची जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएमओ के निजी वाहन को नगर पालिका का चालक घटना के वक्त चला रहा था और उसे भी गंभीर चोट आई है। मामला थाना भालूमाड़ा का है। जिसके बाद घटना की पुलिस जांच कर रही है। जानकारी अनुसार पसान नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो की कार क्रमांक एमपी 65 जीए 0806 गुरुवार रात कोतमा से भालूमाड़ा की तरफ जा रहा थी, तभी घोड़ा दफाई कदम टोला के पास एक मोटरसाइकिल से कार की तेज टक्कर हो गई। कार क्रमांक एमपी 18 जी 2045 में तीन लोग सवार थे जिसमें मोटरसाइकिल चालक सत्यम पटेल 30 वर्ष निवासी गुजरात बड़ोदरा की अस्पताल में मृत्यु हो गई जो कि होली में छुट्टी के समय अपने परिचित के यहां आया हुआ था। मोटरसाइकिल में महिला शकुन निशांत पति शिव विलास 35 वर्ष निवासी भालूमाड़ा तथा बालक साहिल वस्त्रकार भी सवार थे। इन्हें भी चोटें पहुंची हैं जो कि कोतमा अस्पताल में भर्ती हैं।
निजी परमिट गाड़ियों का उपयोग नगर पालिका में
बताया जा रहा है कि जिस वाहन क्रमांक का उपयोग नगर पालिका परिषद् पसान के मुख्य नगर पालिका सीएमओ शशांक आर्मो के द्वारा उपयोग में लिया जा रहा था वह वाहन निजी परमिट का है। इस संबंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध ने बताया कि हमारे नगर पालिका में ऐसा कोई नियम नहीं है कि टैक्सी परमिट गाड़ियों का प्रयोग किया जाए जबकि नियमत: अगर किसी शासकीय कार्यालय पर किसी अधिकारी को शासन के द्वारा गाड़ी अटैच होती है तो टैक्सी परमिट की ही होती है। बताया गया कि जिस गाड़ी से रात के समय दुर्घटना हुई। वह गाड़ी पसान नगरपालिका के एक पार्षद की गाड़ी है, जो नगरपालिका में अटैच थी जिसका उपयोग सीएमओ करते हैं। वहीं दुर्घटना करने वाली कार को पसान नगर पालिक में ड्राइवर पद पर पदस्थ संतलाल अगरिया वार्ड 15 निवासी चला रहा था। यह चालक नियम विरुद्ध सीएमओ के निजी वाहन को चला रहा था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हुआ जिसका इलाज जारी है।