Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: रीवा और सतना जिले के अनेक गांवों में गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान, तापमान में गिरावट

 सतना/रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गुरुवार को मौसम ने करवट ली। तेजी से चल रही हवाओं के बीच आसमान में बादल छा गए। इसके बाद बारिश का दौर आरंभ हो गया। रीवा और सतना जिले के अनेक गांवों में बारिश के साथ ओले गिरने की जानकारी मिली है।

शाम तकरीबन 6:00 बजे जिले के नईगढ़ी सहित गुढ़ अंचल में बारिश के साथ ओले गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। बताते चलें कि विगत 2 दिनों से आसमान में बादलों का डेरा जमा हुआ था और हवाएं चल रही थी।

2 दिन में रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिल रही थी। गुरुवार की देर शाम अचानक एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली। बताया जा रहा है कि जिले के तराई अंचल में 15 से 20 मिनट बारिश होना बताया गया है वहीं नईगढ़ी सहित गुढ़ में ओले गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।

बताया गया है कि सिरमोर, सिमरिया में भी बारिश हुई है वहीं पड़ोसी जिले सतना में शहरी मुख्यालय सहित मैहर के आसपास के तकरीबन आधा दर्जन गांव में ओला गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *