सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश जारी
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विश्व श्रवण दिवस 3 मार्च को प्रदेश के जिला चिकित्सालयों और विकासखंड स्तर के चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर होंगे। विश्व श्रवण दिवस की मुख्य थीम ’इयर एंड हियरिंग केयर फॉर ऑल’, ’लेट्स मेक इट रियलिटी’ है।
डायरेक्टर आईईसी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने विश्व श्रवण दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की विस्तृत रूप-रेखा दी है। समुदाय और संस्था स्तर पर श्रवण संबंधी जानकारी और देख-रेख के लिये आमजन को जागरूक करने, श्रवण संबधी समस्या से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित करने और चिन्हित किये गये व्यक्तियों का उपचार करना स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख लक्ष्य है। श्रवण संबंधी समस्या की सही समय पर पहचान की जाकर बाधिरता को प्रारंभिक उपचार, हियरिंग ऐड, स्पीच थेरेपी और ऑपरेशन के माध्यम से रोका जा सकता है। साथ ही इससे होनी वाली विकलांगता को 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण 3 से 5 मार्च तक
मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अंतर्गत जनसेवा मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 से 5 मार्च तक जिला पंचायत सतना के सभागार में किया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण में अपने प्रशिक्षण शेड्यूल के अनुसार उपस्थित होकर जनसेवा मित्रों को योजना के बारे में प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिये हैं। इन विभागीय योजनाओं में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ई-गवर्नेंस, ई-दक्ष, राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम विभाग, कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, कार्यक्रम अधिकारी आवास योजना, मनरेगा और मध्यान्ह भोजन उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।