Monday , June 3 2024
Breaking News

Rashifal 2nd March: नौकरी और व्यवसाय के लिए अच्छा समय, जानिए गुरूवार का पंचांग और राशिफल

02 मार्च 2023 का दैनिक पंचांग:: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि  एकादशी33:12 तक
नक्षत्र  आर्द्रा12:41 तक
करणवणिजा
विष्टि
19:56 तक
33:12 तक
पक्षशुक्ल 
वार   गुरुवार 
योग  आयुष्मान17:50 तक
सूर्योदय06:49 
सूर्यास्त18:17 
चंद्रमा   मिथुन 
राहुकाल12:33 − 13:59 
विक्रमी संवत्  2079 
शक सम्वत1944  
मासफाल्गुन 
शुभ मुहूर्तअभिजीत12:10 − 12:56

राशिफल

मेष – आज वाहन सुख का विस्तार होगा. पूर्व निर्धारित कार्यों में सफल रहेंगे. भविष्य की चिंता सताएगी. जीवनसाथी के साथ छोटा विवाद होने की संभावना है, इसलिए किसी भी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचें. आपको धैर्य रखना होगा.

वृषभ– नौकरी और व्यवसाय के लिए आज अच्छा समय है. आपको आपकी उपलब्धियों के अनुसार उचित परितोष प्राप्त हो सकता है. आर्थिक मामलों में वृद्धि और बेहतरी के मजबूत संकेत नजर आ रहे हैं. आपका समाज में नेटवर्क बढ़ेगा और आपकी छवि भी निखरेगी.

मिथुन– आज आपकी जिंदगी में होने वाला बदलाव आपके फेवर में रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन फेवरेबल रहेगा. आप किसी नये कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. अचानक से कोई सोर्स ऑफ इनकम जनरेट हो सकता है.

कर्क – आज सम्बंधो में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति है. व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. जहां तक संभव हो, फालतू की यात्रा कम करें. कारोबार के बड़े-बड़े निर्णय लेने अथवा विकास की योजनाओं पर गौर देने को यह महत्वपूर्ण है कि आप पूरी जांच-परख करके ही ऐसा करें.

सिंह– आज आप में से कुछ कई क्षेत्रों में सकारात्मक विकास देखेंगे. महत्वाकांक्षी उपक्रमों में निवेश करके आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यवसाय विस्तार की योजनाएं बनाई जाएंगी और यदि बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण की इच्छा है तो वह भी आपको प्राप्त हो जाएगा.

कन्या – आज किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा. घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन खास है. आपको थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है.

तुला– तुला राशि को मित्रों का सहयोग मिलेगा. संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. भौतिक सुख द यात्रा की भी संभावना है. लाभप्रद सौदा करेंगे एवं आपके भागीदार व सहयोगी आप लोगों को अपना बेहतर सहयोग देंगे.

वृश्चिक– प्रेमियों के लिए आज का समय अनुकूल है. जो लोग प्रेम विवाह की प्रतीक्षा में थे, उनकी भी मुराद अब पूरी होने वाली है. संतान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है, अतः उसका ध्यान रखें. किसी खोई हुई वस्तु के मिलने से ख़ुशी होगी.

धनु– आज आप अपने माता-पिता के साथ शॉपिंग के लिए जायेंगे. आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है. इस राशि के जो लोग पर्यटन से जुड़े हैं, उनकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको परिवार में किसी बड़े काम की बागडोर मिल सकती है, जिसमें आप सफल भी रहेंगे.

मकर – अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने गुस्से पर काबू रखें. दफ्तर में आप तारीफ पाएंगे. वाहन चलाते वक्त आपको सावधानी बरतनी आवश्यक रहेगी. आपके पास रहने वाले आपसे कोई बड़ी बात छुपा सकते है.

कुंभ – आज आप अपना काम बहुत सलीके से करेंगे. आपकी व्यावसायिक योग्यता विकसित होगी. नए उद्यम में सफलता मिलेगी. आप अपनी बौद्धिक क्षमता के कारण प्रचुर सम्मान प्राप्त करेंगे. आप प्रभावशाली एव प्रसिद्ध रहेंगे.

मीन– आज आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करेंगे. आपको किसी सामाजिक कार्य में शामिल होने का मौका मिल सकता है. मेहनत से काम में आपको सफलता मिलेगी. इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नयी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है.

About rishi pandit

Check Also

जून महा में बनने जा रहे हैं कई बड़े राजयोग, इन जातकों का चमकेगा भाग्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून माह ग्रहों की स्थिति के कारण बनने वाले दुर्लभ राजयोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *